
बालाघाट/कटंगी. विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने लगी। कटंगी विधानसभा क्षेत्र के जरहमोहगांव व अगारी में यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा का शुभारंभ सांसद ढालसिंह बिसेन और विधायक गौरव पारधी ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बिसेन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आपके के लिए सरकार के पास एक प्लान है। यह प्लान अंतिम पंक्ति में बैठे नागरिकों के विकास का संकल्प भी है। भारत शासन की 19 योजनाओं के माध्यम से जीवन स्तर में बदलाव लाने का खांका है। यात्रा का संकल्प है कि वर्ष 2027 तक कैसे देश को विकसित कर सब को सुखी और निरोगी रख पाए। शासन का उद्देश्य है कि आम नागरिकों के जीवन स्तर में बदलाव योजनाओं के माध्यम से लाया जाए। विधायक गौरव पारधी ने कहा कि यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र शासन की 19 संचालित योजनाओं के लाभ की गारंटी है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान कई विभागों के स्टॉल और प्रदर्शनियां भी लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जहां 46 प्रकार की जांचों के साथ ही टीबी के सेम्पल भी लिए गए।
यात्रा के दौरान जरहमोहगांव की कांता बाई मानेसर ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले वो खाना बनाते समय धुएं से बड़ी परेशान रही है। जब से उज्जवला योजना में निशुल्क चूल्हा गैस मिला है, उसके बाद से घर धुआं रहित हो गया। वहीं लक्ष्मी मुकेश ठाकरे ने स्वच्छ भारत मिशन से उन्हें शौचालय मिलने की जानकारी दी। अब घर में ही शौचालय हो जाने से पूरे परिवार को खुले में शौच करने से मुक्ति मिली है।
Published on:
17 Dec 2023 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
