
धम्म प्रवचन और महिला बौद्ध सम्मेलन का हुआ आयोजन
बालाघाट. जिला स्तरीय त्रिरत्न बुद्ध विहार बौद्ध नगर कोसमी में रविवार को धम्म प्रवचन व महिला बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भदन्त शिन्दे कोन्दो जापान व अध्यक्षता भदन्त संघरत्न मानके नागपुर, भदन्त लॉबझांग तेम्पा तिब्बती कैम्प गोठनगांव व विशेष अतिथि ताकाहीरो नाकायामा जापान, मुख्य मार्गदर्शक भदन्त धम्मशिखर, भदन्त धम्मतप, भदन्त जिनानंद, भदन्त बुद्धघोष शामिल रहे। कार्यक्रम का आयोजन नारी मुक्ति दिवस, बहुजन संघ व जिला स्तरीय त्रिरत्न बौद्ध नगर कोसमी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों ने बौद्ध धर्म को आगे बढ़ाने सभी को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज व संगठन को मजबूत करने सभी को एकजुटता के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सभी लोग को अपने धर्म व हक अधिकार के प्रति जागरूक होना होगा। समाज में शिक्षा का स्तर अच्छा होगा तो समाज व देश भी मजबूत होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बौद्ध उपासक व उपासिका शामिल रहे।
Published on:
22 Dec 2019 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
