इस दौरान मजदूरों ने बताया कि ग्राम पंचायत कायदी से जोड़ापाट मुख्य मार्ग के दोनों साइड अगस्त 2016 में पौधरोपण कार्य में सरपंच द्वारा गड्ढा खुदाई का कार्य किया गया। इसमें मस्टरोल के आधार पर गांव के करीब तीन दर्जन मजदूरों को कार्य पर रखा गया। मजदूरों ने पौधरोपण कार्य को पूरा किया लेकिन आज तक उक्त कार्य का कोई मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है। मजदूरों ने कलेक्टर से ज्ञापन सौंप शीघ्र मजदूरी दिलाने गुहार लगाई है। ज्ञापन सौंपते समय करीब दो दर्जन मजदूर उपस्थित रहे।