16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शासकीय कार्य के नाम पर कर रहे अवैध खनन

पांच जेसीबी मशीनों से सर्राटी नदी का सीना किया छलनी, आयोजन स्थल को समतल करने किया जा रहा कार्य, 21 जनवरी को होना है कार्यक्रम 

2 min read
Google source verification

image

Prashant Sahare

Jan 17, 2017

balaghat

balaghat


बालाघाट/लालबर्रा. नगर मुख्यालय से गुजरने वाली सर्राटी नदी के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, यहां पर 21 जनवरी को होने वाले शासकीय कार्यक्रम के नाम नदी का सीना छलनी किया जा रहा है। बावजूद इसके कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रहा है। जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को नवनिर्मित महाविद्यालय सहित अन्य शासकीय कार्यालयों का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के चार कैबिनेट स्तर के मंत्री शामिल होंगे जिसके चलते ठेकेदार द्वारा बगैर किसी अनुमति के नदी के अंदर जेसीबी मशीनों से अवैध खनन कर रहा है। इतना ही नहीं यहां पर ठेकेदार द्वारा खुलेआम रेत और मुरम का परिवहन भी किया जा रहा है जिसका उपयोग आयोजन स्थल को समतल करने के लिए किया जा रहा है।

तहसील कार्यालय के समीप है खनन स्थल
सर्राटी नदी में जिस स्थान पर ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीनों के माध्यम से अवैध खनन किया जा रहा है वह स्थान तहसील कार्यालय से बेहद ही पास है। बावजूद इसके तहसीलदार भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से ठेकेदार द्वारा बेखौफ होकर खनन को अंजाम दिया जा रहा है।

तीन दिनों से हो रहा खनन
कॉलेज और स्नातक छात्रावास का निर्माण करने वाले ठेकेदार सर्राटी नदी का स्वरूप बिगाडऩे में लगे हुए है। जिनके द्वारा लगातार तीन दिनो से पांच जेसीबी मशीनों के माध्यम से नदी का सीना छलनी कर बड़े -बड़े गड्ढे कर दिए गए है। विदित हो कि सर्राटी नदी अधिक चौड़ी व उथली होने कि वजह से बारिश के दिनों में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन यहां ठेकेदार द्वारा नवनिर्मित महाविद्यालय के सामने प्ले ग्राउंड को भरने के लिए नदी में किए गए अवैध खनन से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जो कि दुर्घटना का कारण भी बन सकते हैं।

साइड सोल्डरिंग में भी हो रहा उपयोग
महाविद्यालय मार्ग पर वृहताकार सोसायटी से लेकर कॉलेज तक दोनों ओर पटरी भराई का कार्य भी अवैध खनन किए गए मुरूम से हो रहा है। यहां ठेकेदार द्वारा कार्य की प्रगति तो दिखाई जा रही है, लेकिन इसके लिए ठेकेदार अवैध कार्य कर रहा है। बावजूद इसके किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

इनका कहना है
अवैध खनन किए जाने की जानकारी आपसे मिली है। संबंधित ठेकेदार द्वारा खनन किए जाने संबंधित कोई भी अनुमति नहीं ली है। मामले की जांच कराई जाएगी।
जेके सोलंकी, उपसंचालक, खनिज विभाग, बालाघाट

ये भी पढ़ें

image