बालाघाट/लालबर्रा. नगर मुख्यालय से गुजरने वाली सर्राटी नदी के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, यहां पर 21 जनवरी को होने वाले शासकीय कार्यक्रम के नाम नदी का सीना छलनी किया जा रहा है। बावजूद इसके कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रहा है। जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को नवनिर्मित महाविद्यालय सहित अन्य शासकीय कार्यालयों का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के चार कैबिनेट स्तर के मंत्री शामिल होंगे जिसके चलते ठेकेदार द्वारा बगैर किसी अनुमति के नदी के अंदर जेसीबी मशीनों से अवैध खनन कर रहा है। इतना ही नहीं यहां पर ठेकेदार द्वारा खुलेआम रेत और मुरम का परिवहन भी किया जा रहा है जिसका उपयोग आयोजन स्थल को समतल करने के लिए किया जा रहा है।