13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी योजनाओं से संवर रहा गरीबों का जीवन

बालाघाट. एकलव्य विद्यालय परिसर बैहर में आयोजित महाआरोग्य शिविर का उद्घाटन करने मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल गुरुवार के बिरवा हेलीपेड पर उतरे। सांसद भारती पारधी, कलेक्टर मृणाल मीना, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा आदि ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। उन्होंने महाआरोग्य शिविर का उद्घाटन के बाद निरीक्षण किया। कहा कि बैहर जैसे स्थान पर […]

2 min read
Google source verification
बिरवा हेलीपैड पर सांसद व कलेक्टर-एसपी ने किया राज्यपाल का स्वागत

बिरवा हेलीपैड पर सांसद व कलेक्टर-एसपी ने किया राज्यपाल का स्वागत

बालाघाट. एकलव्य विद्यालय परिसर बैहर में आयोजित महाआरोग्य शिविर का उद्घाटन करने मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल गुरुवार के बिरवा हेलीपेड पर उतरे। सांसद भारती पारधी, कलेक्टर मृणाल मीना, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा आदि ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

उन्होंने महाआरोग्य शिविर का उद्घाटन के बाद निरीक्षण किया। कहा कि बैहर जैसे स्थान पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को जनता के बीच जाकर शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना चाहिए। केन्द्र और प्रदेश की सरकार समाज के हर वर्ग की बेहतरी और कल्याण के लिए योजना बना रही है।

कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्व-सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार मूलक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। इससे गरीब महिलाएं लखपति बन रही है। समूह की महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण देकर ड्रोन दीदी के नाम से नई पहचान दिलाई जा रही है।

उज्ज्वला योजना में गरीब परिवार की महिला को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार गरीब लोगों को पक्का मकान बनाकर दे रही है। स्वच्छता अभियान में हर गरीब के घर पक्के शौचालय बनाए जा रहे हैं। केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से गरीबों का जीवन संवर रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि मप्र में विशेष पिछड़ी जनजातीय बैगा, भारिया और सहरिया रहती है। इन जनजातियों के विकास के लिए पीएम जनमन योजना लागू की गई है। इस योजना में केन्द्र सरकार की ओर से 24 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस योजना में नौ विभागों के कार्यों को शामिल किया गया है। इस प्रकार जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों के विकास के लिए धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना लागू की गई है। इस योजना में 80 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस योजना में केन्द्र सरकार 70 और राज्य सरकार 30 प्रतिशत राशि दी जा रही है। इस योजना में 18 विभागों के कार्यों को शामिल किया गया है।

सांसद भारती पारधी ने कहा कि बैहर जैसे स्थान पर महाआरोग्य शिविर का आयोजन होना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। स्वास्थ्य शिविर प्राय: बड़े शहरों में लगाए जाते रहे हैं। मेरा प्रयास था कि वनांचल क्षेत्र में आदिवासी जनता की सेवा के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए आज उनका यह प्रयास सफल रहा है। शिविर में सिकलसेल के साथ एनीमिया, रक्त जांच, आखों की जांच, कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरण एवं अन्य सभी बीमारियों की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

राज्यपाल पटेल ने सिकलसेल से पीडि़त बैहर की युवती गौरी विश्वकर्मा को दिव्यांग प्रमाण पत्र, वनाधिकार अधिनियम अंतर्गत घुरसीबहरा एवं मुरैण्डा के हितग्राहियों को सामुदायिक वन पट्टा तथा लातरी के हीरालाल, बिसनलाल एवं फूलचंद को व्यक्तिगत वन पट्टा प्रदान किया। आजीविका मिशन के अंतर्गत 34 महिला समूहों को 1.06 करोड़ रुपए की राशि का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग की ओर से दो हितग्राहियों को वृद्धावस्था पेंशन एवं दिव्यांग पेशन तथा कृषि विभाग की ओर से दो हितग्राहियों को फसल बीमा दावा राशि व कृषि यंत्र की अनुदान राशि वितरित की गई।

महाआरोग्य शिविर में आयुष विभाग ने आयुष पद्धति से उपचार के प्रदर्शन के लिए स्टॉल लगाए थे। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 280 वृद्धजनों को व्हील चेयर, कान की मशीन, छड़ी, कमोड चेयर एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदाय किए गए। राज्यपाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर वृद्धजनों की सहायक उपकरणों का वितरण किया। राज्यपाल पटेल के शिविर में पहुंचने पर पारंपरिक बैगा नृत्य से उनका स्वागत किया।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।