8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अंग्रेजी विषयों के बारे में बीएसी और सीएसी को दी जानकारी

राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत जनशिक्षक व बीएसी को मास्टर्स टेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

2 min read
Google source verification
balaghat

बालाघाट. राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत जनशिक्षक व बीएसी को मास्टर्स टेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो चरणों में दिया जा रहा है। जिसमें द्वितीय चरण का प्रशिक्षण ९ फरवरी को संपन्न होगा। प्रशिक्षण के दौरान अंग्रेजी शब्द के उच्चारण के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिससे जनशिक्षक व बीएसी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को विषयों को पढ़ाने की जानकारी दे सकें।
इस संबंध में प्रशिक्षण प्रभारी केडी तितरमारे ने बताया कि बीएसी व सीएसी को उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें पहले चरण १ से ५ फरवरी तक चार दिन ८२ प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह दूसरे चरण में ६ से ९ फरवरी तक ९० जनशिक्षकों व बीएसी को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें अंग्रेजी विषय के बारे में चार दिन में तीन दिन तक मास्टर्स टेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिससे स्कूल का परीक्षा परिणाम में सुधार हो सकें।
इस संबंध में मास्टर्स टेनर्स ललीत दुबे ने बताया कि अंग्रेजी विषय के बारे में बीएसी व सीएसी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें अंग्रेजी विषय के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अंग्रेजी के एक शब्द के अलग अलग मतलब होते है। जिससे अंग्रेजी व्याकरण के बारे में बताया जा रहा है।

राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने घनश्यामदास
बालाघाट. मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ निर्वाचन कर जिला पदाधिकारियों का गठन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष सहायक श्रम पदाधिकारी घनश्यामदास गुप्ता को बनाया गया। इसी तरह कोषाध्यक्ष सहायक ग्रेड ३ नवलकिशोर दमाहे, उपाध्यक्ष सहायक ग्रेड ३ सजल मस्की, सचिव व्यायाम शिक्षक नवजीतसिंह परमार व जिला कार्यकारिणी सदस्य लेखापाल समीर पाराशर, सहायक ग्रेड २ रघुराजसिंह को मनोनीत किया गया। इस संबंध में जिलाध्यक्ष घनश्यामदास गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वितीय व तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह भोपाल द्वारा जिला संगठन के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई।