28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chariot Festival-नगर में पहली बार निकाली गई जगन्नाथ रथयात्रा

उड़ीसा के जगन्नाथपुरी में निकाली जाने वाली जगन्नाथ यात्रा के तर्ज पर जिले में पहली बार रथ यात्रा निकाली गई। गुरुवार शाम 5 बजे भगवान जगन्नाथ के साथ भ्राता बलराम और बहन सुभद्रा की रथयात्रा नगर के नए श्रीराम मंदिर से प्रारंभ हुई। बालाघाट. उड़ीसा के जगन्नाथपुरी में निकाली जाने वाली जगन्नाथ यात्रा के तर्ज […]

2 min read
Google source verification
जगन्नाथ रथयात्रा

नगर में निकाली गई रथयात्रा।

उड़ीसा के जगन्नाथपुरी में निकाली जाने वाली जगन्नाथ यात्रा के तर्ज पर जिले में पहली बार रथ यात्रा निकाली गई। गुरुवार शाम 5 बजे भगवान जगन्नाथ के साथ भ्राता बलराम और बहन सुभद्रा की रथयात्रा नगर के नए श्रीराम मंदिर से प्रारंभ हुई।

बालाघाट. उड़ीसा के जगन्नाथपुरी में निकाली जाने वाली जगन्नाथ यात्रा के तर्ज पर जिले में पहली बार रथ यात्रा निकाली गई। गुरुवार शाम 5 बजे भगवान जगन्नाथ के साथ भ्राता बलराम और बहन सुभद्रा की रथयात्रा नगर के नए श्रीराम मंदिर से प्रारंभ हुई। जो नगर भ्रमण कर काली पुतली चौक होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची। जहां भगवान जगन्नाथ जी का पूजन, महाआरती कर 56 भोग लगाया गया। साथ ही उनकी कथा का वाचन कर भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस यात्रा के दौरान भक्तों ने भगवान के रथ को अपने हाथों से खींचा। पहली बार निकाले गए इस रथयात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ गया।
गुरुवार को नए श्रीराम मंदिर से एक नई परपंरा की शुरुआत की गई है। रथयात्रा के दौरान दोनों ओर लगे रस्से को हाथ में भक्तों ने रथ को खींचा। यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान हरे राम, हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे, हरे की धुन गूंजते रही। इस दौरान भगवान के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त नजर आए। यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह लोगों ने पूजा-अर्चना की। उल्लेखनीय है कि रथ यात्रा के लिए जगन्नाथ पुरी से भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम, बहन सुभद्रा व सुदर्शन चक्र मंगाया गया है। जिसे रथ में विराजित कर नगर भ्रमण कराया गया। अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कान बालाघाट के इंचार्ज स्वामी रत्नभूषण दास ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पूरे देश में निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में बालाघाट में भी पहली बार यह यात्रा निकाली गई है। यह रथ यात्रा आगामी समय में भी जारी रहेगी।
इस अवसर सनातन सभा संरक्षक रमेश रंगलानी, लता एलकर, अध्यक्ष महेश खजांची, महामंत्री अभय सेठिया, नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, पूर्व जिपं अध्यक्ष रेखा बिसेन, इस्कान संस्था बालाघाट के संचालक रत्नभूषणदास, विहिप जिला अध्यक्ष यज्ञेश चावड़ा, खेमेन्द्र बाबा पारधी, संजय ऐड़े सहित अन्य मौजूद रहे।