
ऋषभ जैन के तबादले के बाद कटंगी को एसडीएम का इंतजार
कटंगी. मुख्यालय में स्थित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में एसडीएम की कुर्सी बीते 8 दिनों से खाली पड़ी है। अनुविभागीय अधिकारी ऋषभ जैन के प्रशासनिक स्थानातंरण के बाद अब तक इस पद पर किसी भी अधिकारी की पदस्थापना नहीं हो पाई है। जिस वजह से प्रतिदिन होने वाले राजस्व संबंधी कामकाज प्रभावित हो रहे है। वहीं कर्जमाफी जैसी योजनाओं का लाभ लेने वाले किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, प्रतिदिन बड़ी संख्या में जो लोग एसडीएम कार्यालय में सरकारी कामकाज के लिए आ रहे है, वे बेरंग वापस लौट रहे है।
जानकारी अनुसार एसडीएम के नहीं होने से लोक सेवा केन्द्र में जिन लोगों के द्वारा जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया है, उनकी समय सीमा पूरी होने के बाद भी प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहा है। जनता ने सरकार व कलेक्टर का ध्यानाकर्षण कराते हुए शीघ्र ही अनुविभागीय अधिकारी के पद पर पदस्थापना करने की मांग की है। अनुविभाग अंतर्गत कटंगी व तिरोड़ी दो तहसीलों की जनता आश्रित है। इन दोनों ही तहसीलों में करीब 102 गांव समाहित है। जहां के लोग हर रोज कोई ना कोई विषय को लेकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय आते ही है। मगर, एसडीएम के नहीं होने से ग्रामीणों के जरूरी कार्य नहीं हो पा रहे है। बता दें कि अनुविभागीय अधिकारी को राजस्व प्रकरण, भू-अर्जन प्रकरण, अवैध उत्खनन के खनिज प्रकरण, आर्थिक सहायता राशि के स्वीकृति संबंधी प्रकरण, डायवर्सन प्रकरणों का निराकरण और संधारण जैसे कर्तव्य का अधिकार है। जिस वजह से उक्त कार्य प्रभावित हो रहे है। इसके अलावा दंड प्रक्रिया संहिता के तहत धारा 98, 107-116, 133, 145, 151 व 25 पुलिस एक्ट के तहत प्रकरणों का निराकरण व मजिस्ट्रियल जांच कानून व्यवस्था आदि कार्य की भी शक्तियां प्राप्त है। इस वजह से प्रकरणों का निराकरण नहीं हो पा रहा है। इस बीच सबसे महत्वपूर्ण कार्य प्रशासनिक-अधिकारियों के बीच समन्वय बनाना और मीटिंग का आयोजन कराना जैसे कार्य एसडीएम का पद खाली होने से अभी अटके हुए है।
उल्लेखनीय है कि आगामी समय में लोकसभा चुनाव होने वाले है। इस चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने लगभग पूरी तैयारी भी कर ली है। मगर, इस चुनाव की तैयारियों के बीच विधानसभा क्षेत्र कटंगी-खैरलांजी के अंतर्गत आने वाले अनुविभाग कटंगी के प्रशासनिक मुखिया एसडीएम का पद खाली रहना चुनावी कार्य में खलल उत्पन्न कर सकता है। बहरहाल, आमजन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कटंगी में शीघ्र ही अनुविभागीय अधिकारी के पद पर पदस्थापना करने की जरूरत है। जिससे जनता को बीते 8 दिनों से होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकें।
Published on:
09 Mar 2019 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
