इस संबंध में पुलिस ने बताया कि अपराध क्रमांक 3566/14 धारा341,294,324,506,34 आईपीसी के मामले में फरार आरोपी छोटी कुम्हारी निवासी विदेश मरावी (22), सुनील उर्फ सोनू (26), गौरीशंकर पिता चम्हारू (20) को पकड़ा गया। इसके अलावा धारा 294,323,506बी आईपीसी के मामले में फरार खैरी निवासी विजय पिता गूंगा उर्फ सीताराम (30) को गिरफ्तार किया।