28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ-चार जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रथ हुआ रवाना

26 जनवरी तक यात्रा का होगा आयोजन

2 min read
Google source verification
16_balaghat_107.jpg


बालाघाट. विकसित भारत संकल्प यात्रा का शनिवार को शुभारंभ हो गया। शनिवार को जिला मुख्यालय से 4 रथों को 4 जनपदों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये चारों रथ केंद्र शासन से संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। इनके साथ चलने वाले विभागों के अधिकारी मोदी की गारंटी में शामिल योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभाविंत करेंगे। कार्यक्रम में कटंगी विधायक गौरव पारधी, जिपं अध्यक्ष सम्राट सिंह सरसवार, नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर, पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल, भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेड़े, जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जिपं सीईओ डीएस रणदा ने कार्यक्रम की रुपरेखा और विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार से देश के पांच राज्यों में प्रारंभ हुई इस योजना के कार्यक्रम में वर्चुअली रुप से जुडकऱ शहरी विकास से जुड़े हितग्राहियों से संवाद किया। कार्यक्रम का प्रसारण बालाघाट में सिविल लाइन पर आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रसारित किया गया। संवाद के दौरान पीएम मोदी ने रथों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई।
कार्यक्रम स्थल पर आजीविका समूह की महिलाओं ने अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई। गणेश स्व सहायता समूह की अनुसूया पटले ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व वो सिलाई करती थी। लेकिन खास आमदनी नहीं होती थी। लेकिन महिलाओं ने समूह बनाया और उसके बाद हमने अचार बनाने का काम किया। आज कई प्रतिष्ठानों से अचार के ऑर्डर भी आते हंै। साथ ही करीब 4 क्विंटल के आम का अचार बनाते है। आम के अचार के अलावा 6 तरह के अचार बनाकर 15 हजार रुपए प्रति माह तक का लाभ ले रही है।
हितग्राहियों को दिया गया योजनाओं का लाभ
कार्यक्रम के दौरान भारत शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के हितग्राहियों को मंच से लाभाविंत किया गया। इनमें पीएम उज्ज्वला योजना में वर्षा राउतकर, नूरजहां सिद्दीकी, अंगूरी बाग, सरिता येरपुड़े, वैशाली असाटी सहित अन्य को योजना का लाभ दिया गया। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ महेश नगपुरे, मोहपत लिल्हारे, स्वामित्व योजना में दशरथ अंतराम, नामांतरण खसरा वितरण में कोमल लिल्हारे, धारणाधिकार में दिनेश, सुधा, कांता बाई, मृदा स्वास्थ्य कार्ड अमृतलाल, श्यामशंकर, गोरेलाल व माधोराव को दिया गया। लाडली लक्ष्मी योजना से तन्वी डहरवाल, अविषि श्रीवास्तव, अक्सा खान, अजश्री टेकाम और प्रव्या बोरकर को लाभाविंत किया गया। कार्यक्रम के समापन पपर विकसित भारत संकल्प यात्रा के संकल्प की शपथ विधायक गौरव पारधी ने दिलाई। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, संजय खंडेलवाल, हीरासिंग भाटिया, महेन्द्र सुराना, गोलू भाटिया सहित अन्य मौजूद थे।