
मंत्री बिसेन ने अमेड़ा में किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण
बालाघाट। मप्र शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने विधानसभा क्षेत्र बालाघाट अंतर्गत ग्राम अमेड़ा में बीआरजीएफ. मद से निर्मित सामुदायिक भवन लागत 25 लाख का लोकार्पण किया। इसके साथ ही असंगठित श्रमिक योजना अंतर्गत हितग्राहियों को संबल कार्ड का वितरण कर उन्हें शासन द्वारा मिलने वाली योजनाओं से अवगत कराया। वहीं मुख्यमंत्री बिजली माफी योजना अंतर्गत बिजली माफ किए गए हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने सभी ने पौधा लगाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक रामकिशोर ने की। जिन्होंने सभी लोगों को शासन की योजनाओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन सुधीर चौधरी ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य उर्मिला सौलखे, अमेड़ा सरपंच योगेशराव उके, उपसरपंच प्रकाश नेवारे, हेमेन्द्र लिल्हारे, शरद चौधरी, मूलचंद पांचे, तूफान कटरे, मुकेश राउत, संजय अग्निहोत्री, लेखराम पटले, सरपंच पवन मरकाम, उपसरपंच मोबिन खान, मौनिल जैन, अनिल बिसेन, भीवराम डहारे, जितेन्द्र चौधरी, राजेश गोमासे, अब्बास खान, नईम पटेल, जानी भाई, खुमनलाल बोपचे, साहेबलाल टेकाम, धनीराम नागेश्वर, मोहर बोपचे, राजेन्द्र बिरनवार, अमर ठाकरे सहित अन्य उपस्थित थे।
मप्र शासन के केबीनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन की उपस्थिति में ग्राम अमेड़ा में बिंझवारी समाज अध्यक्ष सुनील टेकाम के साथ सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मंत्री बिसेन व पूर्व विधायक रामकिशोर कावरे व सुधीर चौधरी ने सभी को तिलक व गमछा पहनाकर भाजपा परिवार में आमंत्रित किया। मंत्री बिसेन बिसेन ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा देश को विकसित बनाने हेतु समाजहित में कार्य किया जा रहा है। आज हर वर्ग भाजपा सरकार के साथ विकासपथ में कदम से कदम मिलाकर सरकार व देश को मजबूती प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में ग्राम अमेड़ा के सैकड़ों युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर संगठन व सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणीकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। सदस्यता ग्रहण के दौरान बिंझवारी समाज अध्यक्ष सुनील टेकाम ने बताया कि प्रदेशहित में भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों व योजनाओं के साथ ही भाजपा संगठन की रीति-नीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की है।
Published on:
03 Aug 2018 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
