
मंत्री हरदीप सिंह डंग की कलेक्टर, CEO और अफसरों को चेतावनी, कहा- लापरवाह अफसरों को निपटाकर जाऊंगा
दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के बालाघाट पहुंचे प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग का योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अफसरों को बड़ी चेतावनी वाला बयान सामने आया है। बता दें कि, मंत्री डंग शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में लापरवाही बरतने और सही जानकारी न मिलने पर नाराज नजर आए। ऐसे में उन्होंने मंच पर ही कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और जनपद के अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि, लापरवाही हुई तो टांग देंगे। उन्होंने कहा कि, 'सही समय पर योजनाओं का लाभ नहीं दिया गया तो दो - तीन अफसरों को निपटाकर जाऊंगा।'
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के नवीन, नवकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग दो दिवसीय दौरे पर रविवार को बालाघाट पहुंचे। यहां उन्होंने जिलेवासियों को करोड़ों रूपए के विकास कार्यो की सौगात दी। लालबर्रा के ग्राम जाम में आज 19 करोड़ 50 लाख रू की लागत से बनने वाली रोड के कार्यक्रम, शासकीय योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस के कार्यो की अफसरों से जानकारी ली। ऐसे में जब जनपद के अफसरों से ग्राम जाम के लाभार्थियों के बारे में सवाल किया गया तो अफसर गोल मटोल जवाब देते नजर आए।
इस बात पर नाराज हुए प्रभारी मंत्री
ग्राम पंचायत जाम के सरपंच ने कहा कि, आवास प्लस की लिस्ट तो बनाई गई थी, लेकिन उसका कोई अता - पता नहीं है, जिसपर हरदीप सिंह डंग नाराज हुए। उन्होंने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को मंच पर ही चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर 26 जनवरी से 31 जनवरी तक ग्राम में एक टीम बनाकर सर्वे किया जाए। साथ ही, कैंप लगाकर हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलवाएं। अगर इस काम में लापरवाही बरती गई तो ऐसे अफसरों को टांग दूंगा, किसी को भी नहीं बख्शूंगा।
अपसरों को चेतावनी
यही नहीं अन्य योजनाओं के संबंध में सवाल करने पर भी मंत्री हरदीप सिंह डंग को अफरों द्वारा संतुष्टात्मक जवाब नहीं दिया। यही नहीं, अफसर से सवाल करने पर बीच में सभा में बैठी जनता ही लाभ न मिलने की बात कहती नजर आई। इसपर आग बबूला हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि, योजनाओं का लाभ सही समय पर जनता को नहीं मिला तो लापरवाही बरतने वाले दो - तीन अफसरों को निपटाकर ही जाऊंगा।
13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो
Published on:
23 Jan 2023 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
