18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के बालाघाट में अफसर पर भड़कीं विधायक, ट्रैक्टर जब्त करने पर कहा- तेरी गाड़ी फोड़ दूंगी

Balaghat MLA - विधायक अनुभा मुंजारे खनिज निरीक्षक मुकेश बाड़िवा पर भडकीं

less than 1 minute read
Google source verification
MLA Anubha Munjare got angry on mineral inspector Mukesh Badiva

MLA Anubha Munjare got angry on mineral inspector Mukesh Badiva

Balaghat MLA - एमपी के बालाघाट में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त करने के मामले में खनिज विभाग और स्थानीय विधायक में विवाद हो गया। सोमवार दोपहर का यह घटना तब घटी जब बाग कॉलोनी स्थित विधायक के सरकारी निवास पर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली को खनिज निरीक्षक ने रोक लिया। इसमें रेत भरी थी जिसे अवैध बताया गया। जब विधायक अनुभा मुंजारे को यह बात पता चली तो वे गुस्सा उठीं। उन्होंने खनिज निरीक्षक मुकेश बाड़िवा से स्पष्ट कह दिया कि- तेरी गाड़ी फोड़ दूंगी। इतना ही नहीं, विधायक ने एसपी से बात करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ जाने की चेतावनी दी।

बताया जा रहा है कि खनिज निरीक्षक मुकेश बाड़िवा ने रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली रोक ली और किसी विधायक को नहीं पहचानने की बात भी कही। इसपर विधायक ने नाराजगी जताते हुए खनिज निरीक्षक को फटकार लगाई। उन्होंने इसकी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई और एसपी तथा प्रभारी मंत्री से भी शिकायत की।

यह भी पढ़े :एमपी के गुना में बीजेपी नेताओं ने अनुशासनहीनता पर दी सिंधिया की दुहाई, दोफाड़ हुई पार्टी

विधायक अनुभा मुंजारे का कहना ​है जिलेभर में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध कारोबार चल रहा है पर खनिज अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। खनिज निरीक्षक मुकेश बाड़िवा से 10 ट्रॉली रेत मांगी थी जिसकी राशि देने के लिए भी तैयार थे।
खनिज निरीक्षक ने गाड़ी रोक कर ड्राइवर से मारपीट की कोशिश की। हमने कोतवाली थाने में शिकायत की है। कार्रवाई नहीं होने पर मैं पुलिस के खिलाफ आंदोलन करूंगी। उन्होंने बताया कि एसपी, कलेक्टर और जिले के प्रभारी मंत्री राव उदयप्रताप सिंह से भी मैेंने बात की है।