15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP ELECTION 2023 : काउंटिंग से पहले स्ट्रॉन्ग रूम में बैलेट पेपर से कथित छेड़छाड़ का वीडियो वायरल

वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने की निर्वाचन आयोग से शिकायत, कलेक्टर को निलंबित करने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
balaghat.jpg

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे लेकिन इससे पहले ही बालाघाट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। वीडियो बालाघाट में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का है जिसमें कुछ कर्मचारी एक कक्ष में बैलेट पेपर के साथ नजर आ रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक भी इस दौरान वहां पहुंचते हैं और हंगामा खड़ा कर देते हैं। अब इस मामले को लेकर सियासत गर्मा गई है और कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर बैलेट पेपर से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

बैलेट पेपर से छेड़छाड़ का आरोप
बालाघाट के स्थानीय नेताओं के द्वारा बैलेट पेपर से कथित छेड़छाड़ का ये वीडियो भोपाल में पार्टी के आला नेताओं को भेजा जिसके जेपी धनोपिया सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। धनोपिया ने बालाघाट कलेक्टर को तुरंत निलंबित करने की भी मांग की है। उनका कहना है कि कांग्रेस पहले ही काउंटिंग गड़बड़ी की आशंका जता चुकी है और अब बालाघाट में काउंटिंग से पहले ही बैलेट पेपर के साथ छेड़छाड़ की जा रही है जिसकी जांच होनी चाहिए और कलेक्टर को निलंबित किया जाना चाहिए।

देखें वीडियो-

कमलनाथ ने किया ट्वीट
वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी इस कथित वीडियो के सामने आने के बाद मतगणना से पहले बैलेट पेपर से छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा है- बालाघाट जिले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूं कि वे मुश्तैद रहें और कोई गड़बड़ी न होने दें।