
mp news: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक बीएमओ पर रेप का मामला दर्ज हुआ है। आशा कार्यकर्ता ने बीएमओ पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आशा कार्यकर्ता का आरोप है कि बीएमओ लंबे समय से उसे अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं जिनके खिलाफ अब हिम्मत जुटाकर पीड़िता पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
सिविल अस्पताल लांजी के तत्कालीन बीएमओ प्रदीप गेडाम पर रेप का आरोप लगा है। एक आशा कार्यकर्ता ने लांजी थाने में गुरुवार की देर रात बीएमओ के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। आशा कार्यकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि बीएमओ प्रदीप गेडाम लगातार बीते कुछ साल से धमका कर उसके साथ बलात्कार कर रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने रेप का मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि बीएमओ प्रदीप गेडाम पर रेप की शिकायत दर्ज होने की जानकारी लगते ही देर रात पीड़िता के पक्ष में जिला पंचायत सदस्य ज्योति ईश्वर उमरे भी लांजी थाना पहुंची थीं जिन्होंने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल आरोपी बीएमओ प्रदीप गेडाम की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- एमपी में किले के पास खुदाई में मिला खजाना
Published on:
31 Jan 2025 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
