28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सायर-संदूका के जंगल में मिला नक्सली विस्फोटक

पुलिस, हॉकफोर्स के जवानों ने जब्त किया विस्फोटक, नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज

2 min read
Google source verification
balaghat news

सायर-संदूका के जंगल में मिला नक्सली विस्फोटक

बालाघाट. नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार को नक्सलियों द्वारा डंप करके रखे विस्फोट को जब्त करने में सफलता हासिल की है। नक्सलियों ने यह डंप देवरबेली चौकी अंतर्गत सायर-संदूका के जंगल में रखा था। मुखबिर से सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल और हॉक फोर्स ने इस डंप को जब्त कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। इतना ही नहीं विस्तार दलम के कमांडर सम्पत, दामा, संगीता, ममता सहित अन्य 10-12 नक्सलियों के विरूद्ध धारा 4, 5 विस्फोटक अधिनियम 1908, 25 आयुध अधिनियम 1959 और 13 विधिविरूद्ध क्रियाकलाप अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं मामले को जांच में लिया है। एसपी जयदेवन ए के अनुसार जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। नक्सलियों के मंसूबों को विफल करने पुलिस हर मोर्चे पर तैयार है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपनीय सूचना के आधार पर कार्य करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसपी जयदेवन ए और एएसपी नक्सल ऑपरेशन संदेश जैन के निर्देशन में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत देवरबेली चौकी अंतर्गत सायर, संदूका के जंगल क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि विस्तार दलम के कमांडर सम्पत, दामा, संगीता, ममता व अन्य 10-12 नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला करने की नियत से विस्फोटक सामग्री टेमनी से संदूका के रास्ते में नाले से पूर्व दिशा करीब 200 मीटर दूर जंगल में जमीन के अन्दर छिपाकर रखी है। सूचना पर एसडीओपी लांजी अखिल पटेल के नेतृत्व में हॉक फोर्स व चौकी देवरबेली जिला पुलिस बल के साथ एक टीम गठित की गई। जिन्होंने मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर टेमनी संदूका रोड पर नक्सलियों द्वारा डंप विस्फोटक सामग्री को जब्त किया। जिसमें एक 2वी 500 एएच लीड एक्सीड बैटरी की बॉडी जिसमें सीमेन्ट विस्फोटक सामग्री भरी होकर वायर कनेक्शन लगा बम, 2 मोटोरोला कम्पनी के अत्याधुनिक नीले रंग के वायरलैस सेट, एक स्टील की पतीली में सीमेन्ट के साथ कील व अन्य विस्फोटक पदार्थ भरा होकर सॉकेट का कनेक्शन लगा है, 14 बंडल छोटे इलेक्ट्रीक वायर, 4 सफेद रंग का इलेक्ट्रीक वायर लगभग 26 मीटर, 3 इलेक्ट्रीक स्वीच, ४ इलेक्ट्रानिक सर्किट बोर्ड, एक पॉलिथीन में चिपचिपा विस्फोटक पदार्थ, एक पॉलिथीन में लोहे के स्पिलिंटर जब्त किए गए है।