परिजनों ने बताया कि गांव के ही नीलकंठ बिसेन के खेत से गांव के कुछ किसान अपने खेत में आना-जाना करते है। लेकिन इस वर्ष नीलकंठ ने रास्ता में तुवल लगा दी है। गेंदलाल भैंस चराने अपने खेत की ओर जा रहा था। इस दौरान नीलकंठ हाथ में कुल्हाड़ी लिए खड़ा था जिसने गेंदलाल को रास्ते से भैंस ले जाने मना किया। इसी बात को लेकर विवाद होने पर नीलकंठ ने गेंदलाल को कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया।