
पौध रोपण के नाम पर, शासकीय राशि पर गोलमाल
किरनापुर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेवरगांव कला में सरपंच-सचिव द्वारा शासन की नंदनवन योजना के पौध रोपण कार्य में जमकर अनियमित्ता की गई है। बता दें कि राज्य शासन ग्राम वासियों के हित में कई योजनाएं चला रही है। लेकिन भ्रष्ट पंचायत प्रतिनिधि व कर्मचारियों की मिलीभगत से इन योजनाओं का जमीनी स्तर तक कार्य दिखाई नहीं दे रहा है। इन्हीं योजनाओंं में एक योजना नंदनवन की सामने आ रही है। बताया गया कि इस योजना के तहत मिली राशि पर जमकर गोलमाल कर शासकीय राशि पर बंदरबाट कर लिया गया है। परिणाम स्वरूप लाखों रूपए के पौध रोपण कार्य वर्तमान में जमीनी स्तर पर शुन्य दिखाई देता है।
जानकरी के अनुसार पेड़ पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। पर्यावरण को साफ व सुथरा रखने राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत पौध रोपण के लिए प्रत्येक पंचायत को लाखों राशि दी जाती है। जनपद पंचायत में किए जाने वाले सत्यापन में न तो केश बुक, मस्टर रोल, स्टाक रजिस्टर देखा जाता है और न ही पौधों की गणना की जाती है। पौध रोपण क्षेत्रफल नापने की जहमत भी कभी किसी ने नही उठाई है। जिसका पूरा फायदा पंचायत पदाधिकारी व कर्मचारी उठा रहे हैं। जिनके द्वारा पौध रोपण के नाम पर केवल औपचारिता निभाकर अनियमित्ताएं बरती जा रही है। गांव के जागरूक ग्रामवासी कृष्ण कुमार बारेकर, विजय पाटील, नंदलाल गणवीर, रोशन गणवीर सहित अन्य ने पूरे मामले की जांच की मांग की है।
अधुरा कुआं बना जानलेवा
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की नेवरगांव कला के ही वार्ड नंबर 16 व 17 में कूप निर्माण भी किया गया था, जो अधुरे में बंद कर दिया गया है। वर्तमान में उक्त कुंआ दुर्घटनाओं का सबब बन रहा है। बारिश के दिनों में यदि उक्त कुएं में जल भराव होता है तो जनहानि की प्रबल आशंका बन जाएगी। वहीं किसी छोटे बच्चे या अन्य किसी के गिरकर बड़ी अनहोनी होने की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणें के अनुसार पूर्व में कुएं में पालतु मवेशी समाकर काल के गाल में समा चुके हैं। जागरूक जनों की माने तो यदि समय रहते इसे नहीं भरा गया तो यह कुआं व गढ्डे घातक साबित हो सकते हैं।
वर्सन
13 अप्रैल 2019 को 181 पर कॉल कर पौध रोपण की जांच व दोनों मेटों को हटाने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसकी जांच अधिकारीओं द्वारा की गई थी। लेकिन परिणाम क्या सामने आए कुछ सामने नहीं आया है।
मानिकलाल रामटेके, गामीण
पिछलें पांच वर्षो में ग्राम पंचायत द्वारा न तो नाली बनाई गई और ना ही नालियों की सफाई की गई है। हा लेकिन इन कार्यो के लिए शासकीय राशि खर्च कर गोलमाल कर लिया गया है।
योद्धासिंह बैस, ग्रामीण
संबंधित मामले में जांच की जा रही है, शिकायतकत्र्ताओं के बयान लिए जा रहे हैं। जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
विनोद कुमार वट्टी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी
Published on:
29 Jun 2019 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
