1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षकों का जिला स्तरीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण का आयोजन

इको क्लब प्रभारी शिक्षकों का हुआ प्रशिक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
balaghat

शिक्षकों का जिला स्तरीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण का आयोजन

बालाघाट. अरण्य संवाद सदन सीसीएफ कार्यालय बालाघाट के सभागृह में राष्ट्रीय हरित कोर योजना अंतर्गत इको क्लब प्रभारी शिक्षकों का जिला स्तरीय क्षमता वृद्धि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के करीब 125 विद्यालयों के इको क्लब प्रभारी शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला पटले, भोपाल से महेश मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, दिलीप चक्रवर्ती पर्यावरण शिक्षा अधिकारी एप्को भोपाल, आशीष शाह विप्रो दिल्ली बतौर अतिथि शामिल हुए। जल एवं जैव विविधता के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से रोचक व अहम जानकारियां कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को दी। दिलीप चक्रवर्ती द्वारा इको क्लब के माध्यम से जिले में कराई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों उसकी रिपोर्ट और अभिलेख संधारण सहित अन्य के बारे में विस्तार से जानकारी शिक्षकों को उपलब्ध कराई। महेश मिश्रा द्वारा स्वच्छता की शपथ सभी उपस्थित शिक्षकों को दिलाई गई। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। 26 जुलाई को बालाघाट में आयोजित हुई जल एवं जैव विविधता की कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और विद्यालयों के द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट को पुरस्कृत किया गया ।
एप्को की ओर से समस्त सहभागियों को प्रमाण पत्र उनके सराहनीय कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट और एप्को के अधिकारियों की उपस्थिति मे प्रदान किए गए। कल जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को विद्यालयों में इको क्लब की गतिविधियों को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया है साथ ही सभी ने इस कार्यक्रम की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी शरद खंडेलवाल, आरएस बैस, डॉ. युवराज राहंगडाले, सियानंद मेश्राम, कमलनाथ पाराशर सहित अन्य मौजूद थे।