
बालाघाट. जिले के दूरस्थ और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम पाथरी व राशिमेटा अब पक्की सड़क से जुड़ गए है। इन ग्रामों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़क ने आपस में जोड़ दिया है। अब इन ग्रामों के बीच आवागमन की बेहतर सुविधा हो गई है और इन ग्रामों के ग्रामीणों को वर्षा के दिनों में भी आवागमन में परेशानी नहीं होगी।
पाथरी से राशिमेटा के बीच पहले कच्ची सड़क थी। 3 किलोमीटर 650 मीटर की दूरी तय करने में ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 95 लाख 32 हजार रुपए की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है। 20 नवम्बर 2017 को इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। 31 मार्च 2018 को यह सड़क बनकर तैयार हो गई है और ग्रामीणों का इस नई नवेली सड़क पर आवागमन प्रारंभ हो गया है। पाथरी और राशिमेटा के ग्रामीण इस सड़क के बनने से बहुत खुश है। ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें वर्षा के दिनों में कीचड़ में नहीं चलना पड़ेगा। उनके बच्चे भी अब बिना किसी व्यवधान के पाथरी के स्कूल आवागमन कर सकेंगे। पाथरी बाजार आने-जाने में भी अब उनके समय की बचत होगी। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब राशिमेटा तक बस का सफर भी हो सकता है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता के लिए आवेदन २१ तक
बालाघाट. एकीकृत बाल विकास परियोजना बालाघाट शहरी के अंतर्गत तीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकत्र्ता के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र 21 मई तक बाल विकास परियोजनाए शहरी बालाघाट के कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते है।
नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड क्रमांक 2 भटेरा चौकी फारेस्ट नाका आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक ०६, वार्ड क्रमांक 14 मुलना वार्ड में समता भवन के पीछे स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 38 और वार्ड क्रमांक 24 इंदिरा नगर आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 53 में कार्यकत्र्ता का पद रिक्त है। इन केन्द्रों पर कार्यकत्र्ता के पद पर कार्य करने की इच्छुक महिला उम्मीदवार अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकती है। आवेदक महिला को संबंधित वार्ड की निवासी होना चाहिए और 1 जनवरी 2018 को उसकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बालाघाट शहरी से कायार्लयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।
Published on:
11 May 2018 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
