10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जिन शिक्षकों को खुद कुछ नहीं आता वो कैसे सवारेंगे भविष्य? 4 से 441 को भाग नहीं दे पाईं मैडम, वीडियो वायरल

-जिन शिक्षकों को खुद कुछ नहीं आता वो कैसे सवारेंगे भविष्य?-शिक्षक खुद ही नहीं दे पा रहीं बच्चों के सवालों के जवाब-कलेक्टर ने स्कूल पहुंचकर लगाई थी हेड मास्टर की क्लास-वायरल हो रहा हेड मास्टर की क्लास का वीडियो

2 min read
Google source verification
News

जिन शिक्षकों को खुद कुछ नहीं आता वो कैसे सवारेंगे भविष्य? 4 से 441 को भाग नहीं दे पाईं मैडम, वीडियो वायरल

बालाघाट. वैसे तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम राइज स्कूल के जरिए सूबे की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, इनके शिक्षणिक स्तर के क्या हाल हैं, इसका ताजा उदाहरण प्रदेश के बालाघाट में उस समय देखने को मिला, जब यहां अचानक एक स्कूल पहुंचे कलेक्टर ने स्कूल मास्टरनी की ही क्लास ली। जिला मजिस्ट्रेट की क्लास में मास्टरनी साहेबा उन सवालों को ही खुद हल नहीं कर पाईं, जिन्हें बच्चों को पढ़ाने के लिए वो सरकारी से तनख्वाह ले रही हैं।

बता दें कि, जिला अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने बिरसा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सरकारी प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इंस्पेक्शन के दौरान बच्चों का ज्ञान परखने के लिए गणित का सवाल हल करने के लिए दिया। जब बच्चे उस आसान से सवाल को हल नहीं कर सके तो जीएम को बड़ी हैरानी हुई। इसका कारण स्पष्ट रूप से समझने के लिए उन्होंने क्लास टीचर सोना धुर्वे से संबंधित सवाल हल करने को कहा। अब टीचर ब्लेक बोर्ड के सामने खड़े-खड़े उससवाल को ताकती रहीं, पर उनसे भी वो सवाल हल नहीं हो सका। बता दें कि, ये साधारण सा भाग का सवाल था, जिसमें 441 को 4 से भाग करने के लिए कहा गया था।

यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर, चुनाव से पहले बड़े तोहफे की तैयारी


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

काफी देर उस सवाल को ताकने के बाद जब प्राइमरी टीचर ने सवाल का जवाब दिया तो वो भी गलत था। इसपर कलेक्टर गिरीश मिश्रा खासा नाराज हो गए। उन्होंने टीचर को जमकर फटकार लगाने के साथ साथ उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने और हेड मास्टर के पद से हटाने के निर्देश दे दिए हैं। सवाल को हल करते हुए प्रधान पाठिका का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


'बच्चों को पढ़ाया ही नहीं गया कि भाग कैसे दें'

कलेक्टर मिश्रा ने सीएम राइस स्कूल मलाजखंड की प्राइमरी क्लासेस का भी निरीक्षण किया, जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की महत्वपूर्ण सीएम राइज योजना के तहत बनाया स्कूल है, वहां भी सीएम राइस स्कूल मलाजखंड की टीचर दिनेश्वरी रहांगडाले ने भाग के सवाल का गलत उत्तर निकाला। इस दौरान उन्होंने बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर 6024 लिखकर उसमें 5 का भाग देने कहा। इसपर बच्चों की ओर से कलेक्टर को जवाब दिया कि, वो इतनी बड़ी संख्या को बाग देने में असमर्थ हैं, क्योंकि उन्हें अबतक इसपर पढ़ाया नहीं गया।

यह भी पढ़ें- Weather Alert : फिर एक्टिव हो रहा नया सिस्टम, मध्य प्रदेश के इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


टीचर को कारण बताओ नोटिस जारी

बच्चों से इस तरह का जवाब सुनकर कलेक्टर हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने क्लास टीचर दिनेश्वरी रहांगडाले को उस सवाल को करके बच्चों को समझाने के लिए कहा। लेकिन, कमाल ये था कि, उन्होंने भी काफी मशकक्त के बाद सवाल का गलत जवाब दिया। उन्होंने 6024 में 5 का भाग देने पर 124 उत्तर निकाल दिया और 4 शेषफल बचना बता डाला। इसके बाद कलेक्टर प्राइमरी टीचर दिनेश्वरी रहांगडाले को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।