30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, भाईयों ने बहनों की रक्षा का लिया संकल्प

रक्षा बंधन पर्व पर रहा भद्रा नक्षत्र का सायाजिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षा बंधन पर्व

2 min read
Google source verification
30_balaghat_102.jpg


बालाघाट. भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षा बंधन बुधवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी। वहीं भाईयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लेकर उन्हें उपहार भी प्रदान किए। रक्षा बंधन पर्व पर भद्रा नक्षत्र का असर रहा। हालांकि, सुबह 10 बजे के पूर्व और रात्रि 9 बजे के बाद बहनों ने अपने भाईयों को रक्षा सूत्री बांधी।
बुधवार को पूजा की थाल लेकर बहन अपने भाईयों के घर पहुंची। अपने भाई की कलाई में रेशम की डोर बांधी। वहीं भाई ने भी अपनी बहन को उपहार दिया। जीवन पर्यंत बहन की सुरक्षा करने का संकल्प भी लिया। पर्व को लेकर बुधवार को भी शाम तक बाजारों में खरीददारी होते रही। मिठाई से लेकर किराना और कपड़ा बाजार में ग्राहकों की भीड़ रही। इस वर्ष भद्रा होने के चलते सुबह से ही शुभ मुहुर्त में राखी बांधने की रस्म पूरी की गई।
बसों में रही जमकर भीड़
रक्षा बंधन पर्व पर बुधवार को यात्री बसों में जमकर भीड़ रही। लंबी दूरी की ट्रेने कम होने और जिले में सीमित संख्या में ट्रेनों का संचालन होने के कारण बसों में बुधवार को काफी भीड़-भाड़ रही। बस संचालकों ने भी क्षमता से अधिक संवारियां बैठालकर उन्हें उनके गंतव्य स्थल तक छोड़ा गया। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जेल में बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी
जिला जेल बालाघाट में सुरक्षा के बीच बहनों ने अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधी है। जेल में पहुंची बहनों के अनुसार सुरक्षा के बीच भाई की कलाई पर राखी बांधने की जेल प्रबंधन ने दी है। हालांकि, जेल प्रबंधन ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करके रखी थी। किसी भी प्रकार की कोई रोक-टोक नहीं है। पाबंदी नहीं लगाई जा रही है। जिससे कि वह अपने भाई से मिलकर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांध रही है। उपजेल अधीक्षक जिला जेल पन्नालाल प्रजापति ने बताया कि जेल में विभिन्न धाराओं के तहत सजा काट रहे कैदियों से मिलने के लिए उनकी बहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। सुरक्षाओं के बीच में रक्षा सूत्र बांधने की इजाजत दी जा रही है। इसमें पुलिस आरक्षक, महिला आरक्षकों से भी सहयोग लिया गया है। जिनके सहयोग से बहनों को भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।