29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढूटी बांध में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन

धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक कावरे

less than 1 minute read
Google source verification
ढूटी बांध में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन

ढूटी बांध में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन

बालाघाट. देवी पुराण श्रवण से भक्तों और श्रद्धालुओं को रिद्धी-सिद्धी की प्राप्ति होती है। मात्र क्षणभर की कथा श्रवण से भी देवी के भक्तों को कभी कष्ट नहीं होता। सभी तीर्थों और व्रतों का फल देवी भागवत के एक बार के श्रवण मात्र से प्राप्त हो जाता है। सतयुग, त्रेता तथा द्वापर में तो मनुष्य के लिए अनेक धर्म-कर्म हैं, किंतु कलीयुग में तो पुराण सुनने के अतिरिक्त कोई अन्य धार्मिक आचरण नहीं है। यह बातें परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे ने ग्राम ढुटी बांध में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा पुराण में व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम में भोपाल से पधारे भागवत भूषण आचार्य पं.रमाकांत भार्गव महाराज द्वारा अपने मुखारबिंद से देवी पुराण की कथा का वाचन किया जा रहा है। विधायक कावरे ने धर्मलाभ लेकर क्षेत्र के जनकल्याण और विकास का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश क्षीरसागर, उपाध्यक्ष लखन बघेले, सचिव भूपेंद्र तुरकर, सह सचिव धरमलाल बसेने, कोषाध्यक्ष पुष्पराज रांहगडाले सहित अन्य मौजूद थे। इसके पूर्व विधायक कावरे ने ढूटी में भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता ईश्वरदयाल फूलबांधे के घर पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा मंडल लामता अध्यक्ष राजेश मेश्राम, सांसद मीडिया प्रभारी हेमेंद्र क्षीरसागर, मनोज पारधी, सुरेश क्षीरसागर, भाजयुमो जिला सहमीडिया प्रभारी खिलेश्वर पटले, राजेंद्र बसेने, पुष्पराज राहंगडाले, राम साकुरे, जितेंद्र बिसेन, संजय पटले, अजय पटले, लिखीराम फुलबांधे सहित अन्य मौजूद थे।