इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष संतलाल सहारे, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ज्योति चंदेल ने बताया कि जिला अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्सो व अन्य पैरामेडीकल कर्मचारियों को गत दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। वेतन को लेकर संघ द्वारा सिविल सर्जन से प्रत्यक्ष भेंट कर ज्ञापन दिया गया। लेकिन वेतन का भुगतान नहीं हुआ है इससे आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ा रहा है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र वेतन का भुगतान किया जाए।