1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्म कपड़े पाकर खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे

स्वास्थ्य शिविर लगाकर किया गया उपचार

less than 1 minute read
Google source verification
balaghat

गर्म कपड़े पाकर खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे

बालाघाट. परसवाड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत मोहनपुर के शासकीय कन्या छात्रावास के परिसर में स्व. अर्जुन दास वाधवानी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को गरम कपड़े और कंबल का वितरण किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान करीब १८० मरीजों का उपचार किया गया। वहीं ग्रामीणों को निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। सौरभ सेवलानी, संतोषी नागेश्वर, नंदनी बागडे के सहयोग से निशुल्क उपचार कर दवाईयों का वितरण किया गया। वहीं बच्चूमल वाधवानी के द्वारा अपने पिता की पूण्यतिथि के मौके पर कन्या छात्रावास और प्राथमिक शाला में पढ़ रहे करीब ७५ छात्राओं को गर्म इनर वितरित किए। बैगाओं को १०० कंबलों का वितरण किया। इस शिविर में मोहनपुर, चालीसबोड़ी, कावेली, ईरली, कान्हाटोला, सोनेवानी, मोहनपुर, कावेली, उसकालचक्र, कुल्पा, माटे, पालागोंदी सहित अन्य गांव के बैगा-आदिवासी उपस्थित थे। शिविर में जिला मुख्यालय से पहुंचने वालों में प्रबुध्द तथागत फाउंडेशन बोरी (लालबर्रा) के अध्यक्ष रमेश मेश्राम ,सचिव महेन्द्र मेश्राम, अभिनव सिगमारे, समाज सेवी अनिल सिंह जैरानी, रफी अंसारी सहित अन्य शामिल थे। शिविर को सफल बनाने में छात्रवास की अधीक्षिका श्यामवती उपवंशी, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या चित्रलेखा मेश्राम, सुनीता पारधी, दारा सिंह डोंगरे, दिलीप बाघमारे, एके चौरागड़े, यूएस नगरगड़े, भूमेश्वरी हनवत, चित्रसेन पटले, उप सरपंच लक्ष्मण सिंह धुर्वे, जयपाल सिंह वरकड़े सहित अन्य मौजूद थे।