27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देव स्थल से शीघ्र खाली कराया जाए अतिक्रमण

मांझी अंतर राष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संगठन ने सौंपा ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
gyapan news

देव स्थल से शीघ्र खाली कराया जाए अतिक्रमण

बालाघाट। मांझी अंतर राष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संगठन अपने देव स्थल से अतिक्रमण हटाने जाने की मांग को लेकर लामबंध हो गए। जिन्होंने शुक्रवार को कलेक्टर दीपक आर्य व एसपी अभिषेक नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में आदिवासी समाज के लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत खैरलांजी के पटवारी हल्का नं १० खसरा नं ९९२, ३९२ रकबा नं ०.८१० हेक्टेयर जो कि शासकीय गौठान की भूमि है। उक्त भूमि के आस पास आरा मील संचालकों ने बड़े-बड़े लकड़ी के चिरान और लट्ठे रखकर अतिक्रमण कर लिया है। देव स्थल मैदान को लकडिय़ों से भर दिया गया है। इस कारण इस जगह पर कोई भी पर्व मनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि इसी स्थान से लगे दो तीन मकान भी है, जहां ग्रामीणजन निवास करते हैं। उन्हें भी पंचायत द्वारा दूसरी जगह विस्थापित नहीं किया जा रहा है। वहीं जब आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा अपने देव स्थल पर सुरक्षित करने बाउंड्रीवाल उठाई जा रही है तो खैरलांजी पुलिस व पंचायत पदाधिकारी भी अतिक्रमणकारियों का साथ देते हुए उन्हें निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। आदिवासी किसान समाज के लोगों ने प्रशासन से यह मांग की है कि ग्राम के देव स्थल पर जमा अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए।