26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत, पसरा मातम

नानी की मौत पर मां को रिश्तेदार के साथ लाने जा रहा था शोभित, दो गांव में शोक का माहौल

2 min read
Google source verification
नानी की मौत पर मां को रिश्तेदार के साथ लाने जा रहा था शोभित, दो गांव में शोक का माहौल

नानी की मौत पर मां को रिश्तेदार के साथ लाने जा रहा था शोभित, दो गांव में शोक का माहौल

वारासिवनी लालबर्रा मार्ग पर स्थित छिंदरई देवी मंदिर के पास सडक़ हादसे में दो युवको की मौत हो गई। पाथरी निवासी युवक शोभित पिता भगत राउत (25) की घटना स्थल पर मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल रिश्तेदार युवक निर्देश नेवारे (27) ने जिला अस्पताल बालाघाट ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

इस संबंध में ग्राम खमरिया निवासी नारायण पारधी ने बताया कि ग्राम पाथरी निवासी मृतक युवक शोभित राउत की खमरिया निवासी नानी की मौत हो गई थी। इसलिए वह खमरिया आया था। इसके बाद वह अंत्येष्टी से पूर्व अपनी मां को पाथरी से लाने खमरिया निवासी अपने रिश्तेदार निर्देश नेवारे के साथ बाइक से गांव पाथरी जा रहा था। इसी दौरान वारासिवनी से आ रहे फल से लदे एक पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 49 बी जेड 1838 के साथ उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई। बाइक सहित दोनों युवक सडक़ किनारे गिरे गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और शोभित की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। निर्देश बुरी तरह से घायल हो गया था।
सूचना मिलते ही डायल 112 और 108 एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची। घायल निर्देश को उपचार के लिए बालाघाट ले जा रही थी। तभी रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। फिलहाल लालबर्रा पुलिस ने पिकअप वाहन को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से पिकअप वाहन का चालक फरार है।

चालक की तलाश जारी

लालबर्रा थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। मृतक का शव बरामद कर उसे लालबर्रा अस्पताल भिजवाया गया है। घायल को जिला अस्पताल बालाघाट भेजा गया था। जहां से उसकी मौत की खबर मिली है। शवों का पीएम कराकर जांच की जा रही है। चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है। चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।