28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्या शाला में सरस्वती प्रतिमा का हुआ अनावरण

शिक्षा ही बच्चों के भविष्य की नींव है

less than 1 minute read
Google source verification
anawaran

कन्या शाला में सरस्वती प्रतिमा का हुआ अनावरण

कटंगी। यहां के शैक्षणिक संस्थान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में युवा दिवस 12 जनवरी के दिन ज्ञान की देवी माँ सरस्वती जी की प्रतिमा का विधि-विधान से समारोहपूर्वक अनावरण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. प्राचार्य सी.एस.कुसराम ने सहपत्नि पूजा-अर्चना की. मंत्रोच्चार के साथ ही मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान विजय राणा, डॉ गिरेन्द्र पंवार अनिल कन्नौजे, जनपद सदस्य श्रीमती अंजु विजय शर्मा, पार्षद शाहिन अंजुम, युवा सेवी अनमोल शर्मा सहित शाला परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।
इस समारोह को सम्बोधित करते हुये विजय राणा ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय मे माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित होनी चाहिए. विद्या की दाता माँ सरस्वती ही है प्रत्येक विधार्थी को विद्यालय मे प्रवेश करते ही सरस्वती की वन्दना करनी चाहिए. प्राचार्य सी.एस.कुसराम ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है. शिक्षा ही बच्चों के भविष्य की नींव है. नीव जितनी मजबूत होगी भविष्य उतना ही उज्ज्वल बनेगा. उन्होनें कहा कि उनकी संस्था छात्राओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सतत प्रयासरत है जिसके बेहतर परिणाम भी देखने को मिले है. साथ ही कहा कि शिक्षा विकास का मार्ग प्रशस्त करती है. इसीलिए प्रत्येक अभिभावक और शिक्षक का दायित्व है कि वह बच्चों की उन्नति के लिए हर संभव प्रयास करें।
इसके पूर्व शासन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद जंयती के मौके पर शाला परिसर में सामुहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को मुख्यमंत्री कमलनाथ का संदेश वाचन भी सुनाया गया। इसके उपरांत सूर्यनमस्कार एवं प्राणायाम संपन्न हुआ।