बताया गया कि महिला बूढ़ी वार्ड नंबर एक सिद्धार्थ नगर निवासी शीला पति अनिल साकुरे (50) सुबह 5.30 मार्निग वॉक पर पालतू श्वान को लेकर गई हुई थी। इस दौरान कुत्ता ने तान खींचा जिससे कुत्ता को बचाने महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। दुर्घटना में महिला का दोनों हाथ कट गया। घटना की सूचना लगते ही मौके स्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और घायल महिला को अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।