
बालाघाट। गत डेढ़ माह से भी अधिक समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने धर्मशाला में संचालित कौशल उन्नयन प्रशिक्षण केन्द्र में शामिल होने आए भाजपा नेता संजयसिंह का घेराव किया और उन्हें अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने की मांग की। जहां संजयसिंह ने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को वे सरकार तक पहुंचाएंगे। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ पदाधिकारी योगिता कावड़े और संरक्षक सौरभ लोधी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं सहायिकायें मौजूद थी।
दूसरी ओर प्रदेश में चल रही मप्र बुलंद आवाज नारी शक्तिआंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संगठन के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की हड़ताल से आंगनवाड़ी केन्द्रों के बंद होने के कारण बच्चों और माताओं सहित किशोरी बालिकाओं को मिलने वाली सुविधाओं के प्रभावित होने से परेशान विभाग की वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले में भ्रमण कर आंदोलनकारी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से चर्चा करने का प्रयास किया। लेकिन बालाघाट में पहुंची विभागीय संयुक्त डायरेक्टर सीमा शर्मा की समझाईश कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को रास नहीं आई। जिससे समझाने पहुंची संयुक्त डायरेक्टर को कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पंडाल से बैरंग होकर लौटना पड़ा।
काम पर लौटो, बोलकर चली गई जेडी
बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की जेडी सीमा शर्मा बुधवार को बालाघाट पहुंची थी। जहां उन्होंने चर्चा के लिए संघ पदाधिकारियों को कलेक्ट्रेट बुलाया था। लेकिन संघ पदाधिकारियों ने कलेक्टर जाने की बजाए आंदोलन स्थल पर जेडी को बुलवाकर चर्चा करने की बात कहे जाने के बाद जेडी सीमा शर्मा जब धरना स्थल पहुंची तो संघ अध्यक्ष योगिता कावड़े ने कार्यकर्ता और सहायिकाओं की मांग के साथ ही आंगनवाड़ी में दिए जाने वाले घटिया भोजन की शिकायत की। जिसका जवाब देने के बजाए जेडी सीमा शर्मा ने कहा कि शासन उनकी मांगों पर विचार कर रही है और वह काम पर लौटे। जिस पर कार्यकर्ता और सहायिकाओं द्वारा मना किए जाने के बाद अधिकारी शर्मा धरना स्थल से उल्टे पांव लौट गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी लीना, परियोजना अधिकारी दिनेश शर्मा मौजूद थे।
मीडिया के सवालों पर साधा मौन
जेडी सीमा शर्मा से जब मीडियाकर्मियों ने कार्यकर्ताओं की हड़ताल और भोजन समस्या पर उनकी प्रतिक्रिया जानना चाही तो वह मौन होकर गाड़ी में बैठकर रवाना हो गई। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करना उचित नहीं समझा।
Published on:
21 Dec 2017 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
