31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युग पुरोहित प्रशिक्षण योजना के विराधे में उतरे युवा ब्राह्मण

ब्राह्मण समाज के युवाओं ने सरकार की युग पुरोहित प्रशिक्षण योजना के विरोध में आवाज उठाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mantosh Kumar Singh

May 11, 2016

balaghat

balaghat


बालाघाट . युवा सर्व ब्राह्मण समाज ने युग पुरोहित प्रशिक्षण योजना प्रारम्भ न करने की मांग मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से की है। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा दलित युवाओं को पुरोहित बनाने की है। पहले चरण में किसी निजी संस्था से एक हजार युवाओं को कर्मकांड सिखाने का प्रस्ताव है। समस्त युवा ब्राह्मण समाज इससे आहत है कि मध्यप्रदेश सरकार युग पुरोहित प्रशिक्षण योजना प्रारंभ करने जा रही है। ब्राह्मण वर्ग के शिक्षित और योग्य युवा पहले ही आरक्षण के चलते बेरोजगार हैं। हमारी पारम्परिक खानदानी व्यवसाय और समाज व्यवस्था पर ये सीधा हमला है। सरकार के इस तरह के प्रस्ताव और योजना से सामाजिक व्यवस्था तो प्रभावित होगी। साथ ही संस्कार और कर्मकांड भी धर्मशास्त्रों के अनुसार पूरी तरह विधि-विधान से नहीं हो पाएगा। मांग करने वालों में निशांत शुक्ला, नितेश मिश्रा, मनोज ज्योतिषी, राजू दीक्षित, अंकित शर्मा, वैभव चौबे, शुभम वैष्णव, ललित दुबे आदि पदाधिकारी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

image