18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलिया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान 1.80 करोड़ बरामद , बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ा हो सकता है लिंक

बलिया से एक चौंकाने वाला सामना आया है। यहां रेलवे स्टेशन से एक शख्स करोड़ों के कैश के साथ पकड़ा गया है। वो ट्रेन के AC कोच में सफर कर रहा था। युवक के पास से दो ट्रॉली बैग बरामद हुए, जिसमें वो 1 करोड़ 80 लाख भरकर लेकर जा रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

बलिया

image

anoop shukla

Jul 23, 2025

Up news, ballia news

फोटो सोर्स: पत्रिका, बलिया रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध सेन1.80 करोड़ बरामद

मंगलवार को बलिया रेलवे स्टेश पर GRP को बड़ी सफलता मिली, कारवाई के दौरान स्टेशन पर काफी हलचल मची रही। जानकारी के मुताबिक रूटीन चेकिंग में टीम ने साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस के A-2 कोच में एक यात्री को संदिग्ध हालत में देख कर पूछताछ शुरू की, जब उसकी तलाशी ली गई तब टीम के होश उड़ गए, उसके पास से 1.80 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। ये नोट दो स्लेटी रंग के ट्रॉली बैग में गड्डियों में बांध कर रखे गए थे।

बलिया स्टेशन पर 1.80 करोड़ GRP ने किया बरामद

पुलिस की पूछताछ में उसकी पहचान बिहार के सारण जिले का निवासी ओमप्रकाश चौधरी के रुप में हुई। पैसों को लेकर ओमप्रकाश कोई ठोस जवाब नहीं दे सका। पहले उसने बताया यह भी दावा किया कि यह रकम जमीन बेचने से मिली है। उसकी बात सुनने के बाद टीम ने आईटी के अधिकारियों का सूचना दी। GRP थानाध्यक्ष विवेकानंद के नेतृत्व में चल रही रूटीन चेकिंग के दौरान यह मामला सामने आया।

इनकम टैक्स और GRP खंगाल रही है रिकॉर्ड

इस पूरी कार्रवाई के बाद जीआरपी ने तुरंत आयकर विभाग को सूचना दी। वाराणसी स्थित आयकर विभाग की जांच टीम अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ओमप्रकाश झांसी से छपरा की यात्रा कर रहा था। इस रकम के अवैध स्रोत होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। अब आयकर अधिकारी यह जानने में लगे हैं कि यह पैसा कहां से आया और इसका उद्देश्य क्या था। फिलहाल संदेह यह भी है कि आगामी बिहार विधानसभा में भी रकम खपाने की योजना हो सकती है। पुलिस और इनकम टैक्स रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।