
Ballia news, pic- सोशल मीडिया
रविवार की शाम बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंहिया छपरा गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव निवासी अंजनी सिंह के 11 वर्षीय पुत्र अंश सिंह की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, अंश अपने दोस्तों के साथ गांव के तालाब किनारे खेल रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। बच्चे को डूबता देख उसके साथ मौजूद बच्चों ने शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े और कुछ युवकों ने तालाब में छलांग लगाकर अंश को बाहर निकाला।
गंभीर हालत में उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मासूम की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में शोक की लहर व्याप्त है और हर आंख नम है।
Published on:
30 Jun 2025 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
