
Ballia news, pic- सोशल मीडिया
Ballia news: रसड़ा कोतवाली क्षेत्र स्थित स्वयंवर पैलेस मैरिज हॉल में आयोजित एक दलित परिवार की शादी समारोह में गुरुवार रात दबंगों ने बवाल मचाया। बारातियों और घरातियों पर लाठी-डंडा, लोहे की रॉड व पाइप से हमला कर दिया गया। हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं, जबकि पुलिस ने चार नामजद समेत 15 से 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी देते हुए दुल्हन के भाई राघवेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि 30 मई की रात करीब 10:30 बजे उनकी बहन की शादी रसड़ा के स्वयंवर पैलेस में चल रही थी। द्वारपूजा के दौरान ही मल्लाह टोली, रसड़ा निवासी अमन साहनी, दीपक साहनी, राहुल साहनी और अखिलेश साहनी अपने 15-20 साथियों के साथ वहां पहुंचे और जाति सूचक गालियां देते हुए अचानक हमला कर दिया।
हमलावरों ने बारातियों और घरातियों को लाठी, डंडा, रॉड और पाइप से पीटना शुरू कर दिया। हमले में चचेरे भाई अजय कुमार (निवासी अदरी नगर पंचायत, वार्ड नं. 1, कोपागंज, मऊ) और बाराती अमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट के दौरान मोबाइल फोन, नकदी और घड़ी भी लूट ली। पीड़ित परिवार ने इस मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आरोपी फरार
रसड़ा पुलिस ने राघवेंद्र कुमार गौतम की तहरीर पर अमन साहनी, दीपक साहनी, राहुल साहनी, अखिलेश साहनी समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
25 Jun 2025 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
