बलिया

Ballia News: 25 हजार के इनामिया का एनकाउंटर

पुलिस ने 25 हजार के इनामिया का एनकाउंटर कर दिया है। गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दवा कारोबारी अरुण गुप्ता केस में शामिल इस बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था।

less than 1 minute read
Jun 05, 2025
Ballia news

बलिया पुलिस ने 25 हजार के इनामिया का एनकाउंटर कर दिया है। गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दवा कारोबारी अरुण गुप्ता केस में शामिल इस बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था।


अपर पुलिस अधीक्षक बलिया (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि बुधवार की रात करीब पौने एक बजे एससी कॉलेज चौराहा पर कोतवाली पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध काले रंग की मोटरसाइकिल चालक को रुकने का इशारा किया गया, परन्तु मोटरसाइकिल चालक बिना रुके तेजी से एससी कॉलेज चौराहे से दाहिने मुड़ कर काजीपुर रेलवे क्रॉसिंग फाटक की ओर भागने लगा।

कोतवाली पुलिस ने रुकने की चेतावनी दी, परन्तु मोटर साइकिल चालक रुकने की बजाय भागता रहा। पुलिस द्वारा मोटर साइकिल से भागते संदिग्ध का पीछा कर घेरने का प्रयास किया गया। खुद को घिरता देख संदिग्ध मोटर साइकिल सवार काजीपुरा जाने वाले रास्ते पर तेजी से मुड़ कर भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की, जिसमें संदिग्ध मोटर साइकिल सवार बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है।

Published on:
05 Jun 2025 09:59 am
Also Read
View All

अगली खबर