
उत्तर प्रदेश में देर शाम कई आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। इनमे कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए हैं। मंगला प्रसाद सिंह बलिया जिले के नए जिलाधिकारी बने हैं। मंगला प्रसाद सिंह इसके पहले हरदोई जिले के जिलाधिकारी थे।
मंगलवार की देर रात हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल में चार जिलों के जिलाधिकारियों और दो जिलों के मुख्य विकास अधिकारी समेत 14 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। जिन जिलाधिकारियों को बदला गया है उनमें पीलीभीत, बलिया, हरदोई और महाराजगंज शामिल हैं। इसके अलावा सिद्धार्थनगर और बुलंदशहर के मुख्य विकास अधिकारी बदल गए हैं। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की जिम्मेदारियां बढ़ाई गई हैं। उनके पास पहले से मौजूद विभाग के साथ ही कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वही प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी, बलिया को संयुक्त प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) बनाया गया है।
सुल्तानपुर के रहने वाले 2018 बैच से आईएएस मंगला प्रसाद सिंह 1999 में पीसीएस अधिकारी के रूप में सेवा में आए थे। वह पूर्वांचल के बाद कई जिलों में सफलतापूर्वरक सेवाएं दे चुके हैं। 2004 में जौनपुर डिप्टी कलेक्टर 2014 में वाराणसी मण्डल में एडीएम तथा 2017 में विकास पर्धिकरण सचिव वाराणसी रह चुके हैं। इससे पहले मंगला प्रसाद सिंह ज़िला गाज़ीपुर के ज़िला अधिकारी थे अब इनको हरदोई ज़िला अधिकारी बनाया गया गया है।
Published on:
21 May 2025 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
