बलिया

Ballia News: श्रीनाथ मठ विवाद: महंत की तहरीर पर 13 नामजद व 100 अज्ञात पर मुकदमा, नपा अध्यक्ष समेत छह हिरासत में

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि महंत कौशलेंद्र गिरी की शिकायत पर नामजद और अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पीठ के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार की जांच एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा को सौंपी गई है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

less than 1 minute read
Jul 09, 2025
Ballia news, pic- सोशल मीडिया

Ballia news: श्रीनाथ मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी से जुड़े विवाद ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया। महंत की तहरीर पर नगर पालिका अध्यक्ष सहित 13 नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने नपा अध्यक्ष समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

घटना की सूचना फैलते ही भारी संख्या में श्रीनाथ भक्तों का जनसैलाब मठ परिसर में उमड़ पड़ा। भक्तों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही एडीएम अनिल कुमार, एसडीएम संजय कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी आलोक गुप्ता ने महामंडलेश्वर से वार्ता कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

इधर, नगर पालिका अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में शहर का बाजार पूरी तरह बंद रहा। नपा के सफाईकर्मी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता थाना गेट पर धरने पर बैठ गए और अध्यक्ष की रिहाई की मांग करते रहे।

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि महंत कौशलेंद्र गिरी की शिकायत पर नामजद और अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पीठ के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार की जांच एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा को सौंपी गई है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

Published on:
09 Jul 2025 11:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर