
बलिया जिले में कार्य में हो रही लापरवाही और जनता से दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने एक प्रशिक्षु दरोगा और एक आरक्षी को निलंबित कर दिया है। बलिया एसपी के इस कार्य से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि बलिया एसपी ने प्रशिक्षु उप निरीक्षक सुमित त्रिपाठी और आरक्षी रामसागर निषाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्रशिक्षु उप निरीक्षक सुमित त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने कर्तव्य के प्रति उदासीनता,अकर्मण्यता और अनुशासनहीनता बरती है। वहीं आरक्षी रामसागर निषाद पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय जनता के साथ दुर्व्यवहार किया जिससे आमजन में पुलिस की छवि धूमिल हुई है। इसके अलावा उन पर भी कर्तव्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता के भी आरोप लगे हैं।
इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए और पुलिस विभाग में अनुशासन को बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक ने इन दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Published on:
04 Nov 2024 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
