31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ballia News: बलिया में ट्रेनी दरोगा और सिपाही निलंबित, एसपी के एक्शन से मचा हड़कंप

बलिया एसपी ने प्रशिक्षु उप निरीक्षक सुमित त्रिपाठी और आरक्षी रामसागर निषाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बलिया जिले में कार्य में हो रही लापरवाही और जनता से दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने एक प्रशिक्षु दरोगा और एक आरक्षी को निलंबित कर दिया है। बलिया एसपी के इस कार्य से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि बलिया एसपी ने प्रशिक्षु उप निरीक्षक सुमित त्रिपाठी और आरक्षी रामसागर निषाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


प्रशिक्षु उप निरीक्षक सुमित त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने कर्तव्य के प्रति उदासीनता,अकर्मण्यता और अनुशासनहीनता बरती है। वहीं आरक्षी रामसागर निषाद पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय जनता के साथ दुर्व्यवहार किया जिससे आमजन में पुलिस की छवि धूमिल हुई है। इसके अलावा उन पर भी कर्तव्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता के भी आरोप लगे हैं।
इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए और पुलिस विभाग में अनुशासन को बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक ने इन दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।