बलिया

Ballia News: शिक्षा मित्र के निधन से शोक की लहर

प्रतिभा पाठक के निधन की खबर से शिक्षा विभाग और शिक्षामित्र समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। बीआरसी नवानगर परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें बीएसए बलिया मनीष सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह सहित कई शिक्षक नेता और सहकर्मी उपस्थित रहे।

less than 1 minute read
Jul 21, 2025
Ballia news, pic- सोशल मीडिया

Ballia news: बलिया जिले के कन्या प्राथमिक विद्यालय देवकली में कार्यरत शिक्षामित्र प्रतिभा पाठक का शनिवार को निधन हो गया। वह बीते कुछ महीनों से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं। समायोजन निरस्त होने के बाद से वह मानसिक तनाव में थीं, जिससे उनकी स्थिति और बिगड़ती चली गई।

परिजनों ने बताया कि इलाज में परिवार की सारी जमा-पूंजी खर्च हो गई थी। आर्थिक तंगी के कारण उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकी, जिससे उनकी हालत लगातार खराब होती गई और अंततः उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्रतिभा पाठक के निधन की खबर से शिक्षा विभाग और शिक्षामित्र समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। बीआरसी नवानगर परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें बीएसए बलिया मनीष सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह सहित कई शिक्षक नेता और सहकर्मी उपस्थित रहे।

सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत शिक्षामित्र को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर शिक्षक नेताओं ने सरकार से मांग की कि शिक्षामित्रों की असुरक्षित और तनावपूर्ण स्थिति को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी, मानसिक दबाव और भविष्य की अनिश्चितता के कारण शिक्षामित्रों का जीवन बेहद कठिन हो गया है।

Also Read
View All

अगली खबर