1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलिया में भाजपा नेता की गुंडागर्दी, एसडीएम को कार्यक्रम से भगाया

भाजपा नेता ने एसडीएम को बताया बसपा एजेंट, की गाली-गलौंज

2 min read
Google source verification
BJP Leader

बीजेपी नेता

बलिया. योगी सरकार के गठन के बाद बीजेपी कार्यकर्ता बेलगाम हो गए हैं। बीजेपी कार्यकर्तओं पर आए दिन अधिकारियों के साथ बदसलूकी का आरोप लगता रहा है। अभी हाल ही में बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह पर एक वन दरोगा का पैर तोड़ने का मामला चर्चा का विषय बना था कि रविवार को बीजेपी जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने एसडीएम को बसपा का एजेंट बताते हुए अपशब्द कह दिया।

IMAGE CREDIT: Patrika

दरसल, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित का हेलीकाप्टर पुलिस परेड ग्राउंड में लैंड करना था। हेलीपैड स्वागत के लिए अखिल विद्यार्थी परिषद द्वारा महज 6 लोंगो का ही नाम प्रशासन को दिया गया था उसी दौरान आगंतुकों की सूची में लाव-लस्कर के साथ पहुंचे। जिला अध्यक्ष का नाम सूची में न होने पर उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया।

IMAGE CREDIT: Patrika

जिसपर जिलाध्यक्ष आग बबूला हो गए और सारी मर्यादाओं को तोड़ते हुए एसडीएम बाबू राम को बसपा का एजेंट बताते हुए गाली गलौज करने लगे। हद तो तब हो गई जब जिलाध्यक्ष ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम की गाड़ी को घेर लिया और मजबूरन एसडीएम को हेलीपैड से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा ।

IMAGE CREDIT: Patrika

भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों द्वारा अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार की इस घटना में सदर कोतवाल को बीच बचाव करना पड़ा। इस मामले की शुरुआत तब हुई जब हेलीपैड स्वागत के लिए अखिल विद्यार्थी परिषद द्वारा महज 6 लोंगो का ही नाम प्रशासन को दिया गया था बावजूद इसके भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हेलीपैड पर पहुंच गए और उन्हें अंदर जाने से रोका गया।

IMAGE CREDIT: Patrika

बैरिया विधायक ने वन दरोगा का तोड़ा था पैर

बलिया में यह दूसरी घटना है जब भाजपाइयों द्वारा अदिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। महज एक सप्ताह पूर्व ही बैरिया के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह पर एक वन दरोगा के साथ मारपीट करने और पैर तोड़ने का आरोप लगा था। इस मामले में जब मीडिया ने विधानसभा अध्य्क्ष से पूछा की क्या भाजपाई बेलगाम हो रहे है तो उनका जबाब था कि उन्हें घटना के बारे में जानकारी नही ही ।पार्टी अपना काम करती है और सरकार अपना काम।