
रविंद्र कुशवाहा
बलिया. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के यूपी की सलेमपुर लोकसभा (Salempur Lok Sabha) सीट से सांसद रविन्द्र कुशवाहा (Ravindra Kushwaha) ने कहा है कि विभाजन के बाद देश को हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) न घोषित करना ऐ ऐतिहासिक भूल थी। साथ ही उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और नेशनल सिटिजनशिप रजिस्टर (National Register of Citizenship) की तारीफ करते हुए कहा है कि भारत आज नहीं तो कल हिंदू राष्ट्र घोषित होगा। रविन्द्र कुशवाहा ने यह भी कहा है कि देश हिंदू राष्ट्र घोषित न होने के चलते ही नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लाने, जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटाने और तीन तलाक (Triple Talaq) हटाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
रविन्द्र कुशवाहा बलिया (Ballia) के बेल्थरा रोड में मीडिया से मुखातिब हुए तो सीएए और एनआरसी का नाम लेकर सरकार की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश के विभाजन और बंग्लादेश (Bangladesh) के निर्माण के समय भारत को हिंदू राष्ट्र न घोषित करने की बड़ी भूल हुई। बंटवारे के समय पाकिस्तान (Pakistan) और 1971 में बंग्लादेश ने खुद को जिस तरह से इस्लामिक राष्ट्र (Islamik Nation) घोषित किया, ठीक उसी तरह भारत को भी खुद को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देन चाहिये था।
उन्होंने इसके लिये देश के सेकुलरिज्म (Secularism) और धर्म निरपेक्षता को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इसी के चलते ऐसा नहीं किया गया। हिंदू राष्ट्र न होने के नुकसान गिनाते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा न होने से ही देश को आतंकी गतिविधियों का सामना करना पड़ा है। सीएए, धारा 370 और तीन तलाक हटाने की जरूरत पड़ी। कहा कि यह हिंदू राष्ट्र घोषित भले न हुआ हो, लेकिन यहां 85 फीसदी हिंदू रहते हैं।
एनआरसी की तारीफ करते हुए कहा कि इसके जरिये देश के उग्रवादी तत्वों को पहचानकर उन्हें देश से बाहर निकालने का काम होगा। उन्होंने नागरिकता कानून का विरोध कर रहे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बसपा (BSP), वामपंथी पार्टियों और कांग्रेस (Congress) पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग मुसलमानों को उग्रवाद के रास्ते पर ले जा रहे हैं। इन्हें देश के मुसलमानों की चिंता नहीं। यहां तक दावा कर गए कि देश में उग्रवादी घटनाएं इन्हीं की शह पर हो रही है।
उन्होने नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान बवाल के बाद कार्रवाई को लेकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditysnath) सरकार की प्रशंसा की।
By Amit Kumar
Updated on:
01 Jan 2020 01:13 pm
Published on:
01 Jan 2020 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
