
pyar ke panchhi
बलिया. आजादी की लड़ाई से लेकर जयप्रकाश नारायण की संपूर्ण क्रान्ति तक, ब्रम्हर्षि भृगु की तपो स्थली बलिया की अनगिनत ऐतिहासिक उपलब्धियों की कड़ी में सोमवार को एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गयी। कई साहित्यिक आयोजनों का गवाह रहा बलिया शहर का बापू भवन टाउन हाल एक बॉलीवुड फिल्म से जुड़े समारोह का भी गवाह बन गया। वाइब प्रोडक्शन के र्बैनर तले राधिका फिल्म्स क्रिएशन द्वारा निर्मित हिन्दी फिल्म ‘ट्रू लव प्यार के पंछी’ का ट्रेलर सोमवार की देर शाम आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लांच हुआ।
फिल्म के निर्माता जनपद के निवासी अरविंद गुप्ता ने कहा कि फिल्म के अधिकांश दृश्यों का फिल्मांकन मुंबई के अलावा बलिया एवं वाराणसी में किया गया है। बलिया के किरदारों पर बॉलीवुड के कई निर्माताओं ने फिल्में बनायीं तो, लेकिन बलिया को कोई पहचान नहीं मिल सकी। उन्होंने कहा कि बलिया को माया नगरी में पहचान दिलाने की लालसा के साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा था। अरविंद ने कहा कि पहले ही मन बना लिया था कि फिल्म से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रम केवल मुंबई नहीं, बलिया में भी होंगे। जिसकी शुरुआत ट्रेलर लांचिंग के साथ हो गयी है। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी 2018 को रिलीज हो रही फिल्म में जनपद के डेढ़ दर्जन कलाकारों ने बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों के साथ अदाकारी की है।
फिल्म के निर्देशक एवं रंगमंच की दुनिया में बलिया के सशक्त हस्ताक्षर आशीष त्रिवेदी ने कहा कि इस फिल्म निर्माण से जुड़े लोग आज अपने मूल उद्देश्य से विमुख होते जा रहे हैं। फिल्में समाज को दिशा देने वाली होनी चाहिए थीं, वही दिग्भ्रमित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज मनोरंजन एवं कमाई फिल्म निर्माण के उद्देश्य बन गये हैं। ऐसे में युवाओं को केन्द्रित कर निर्मित इस फिल्म में भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को भी सकारात्मक स्वरूप में पर्दे पर दिखाने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले कलाकार, जनपद के साहित्यकार एवं रंगमंच से जुड़े लोग उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को जनपद की गौरव-गाथा में जुड़ी नयी कहानी बताया।
Published on:
15 Nov 2017 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
