2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलिया में लांच हुआ बॉलीवुड मूवी का ट्रेलर

मुंबई के साथ ही बलिया और वाराणसी में भी हुआ है फिल्मांकन, 12 जनवरी को होगी रिलीज

2 min read
Google source verification
pyar ke panchhi

pyar ke panchhi

बलिया. आजादी की लड़ाई से लेकर जयप्रकाश नारायण की संपूर्ण क्रान्ति तक, ब्रम्हर्षि भृगु की तपो स्थली बलिया की अनगिनत ऐतिहासिक उपलब्धियों की कड़ी में सोमवार को एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गयी। कई साहित्यिक आयोजनों का गवाह रहा बलिया शहर का बापू भवन टाउन हाल एक बॉलीवुड फिल्म से जुड़े समारोह का भी गवाह बन गया। वाइब प्रोडक्शन के र्बैनर तले राधिका फिल्म्स क्रिएशन द्वारा निर्मित हिन्दी फिल्म ‘ट्रू लव प्यार के पंछी’ का ट्रेलर सोमवार की देर शाम आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लांच हुआ।

IMAGE CREDIT: Patrika

फिल्म के निर्माता जनपद के निवासी अरविंद गुप्ता ने कहा कि फिल्म के अधिकांश दृश्यों का फिल्मांकन मुंबई के अलावा बलिया एवं वाराणसी में किया गया है। बलिया के किरदारों पर बॉलीवुड के कई निर्माताओं ने फिल्में बनायीं तो, लेकिन बलिया को कोई पहचान नहीं मिल सकी। उन्होंने कहा कि बलिया को माया नगरी में पहचान दिलाने की लालसा के साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा था। अरविंद ने कहा कि पहले ही मन बना लिया था कि फिल्म से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रम केवल मुंबई नहीं, बलिया में भी होंगे। जिसकी शुरुआत ट्रेलर लांचिंग के साथ हो गयी है। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी 2018 को रिलीज हो रही फिल्म में जनपद के डेढ़ दर्जन कलाकारों ने बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों के साथ अदाकारी की है।

IMAGE CREDIT: Patrika

फिल्म के निर्देशक एवं रंगमंच की दुनिया में बलिया के सशक्त हस्ताक्षर आशीष त्रिवेदी ने कहा कि इस फिल्म निर्माण से जुड़े लोग आज अपने मूल उद्देश्य से विमुख होते जा रहे हैं। फिल्में समाज को दिशा देने वाली होनी चाहिए थीं, वही दिग्भ्रमित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज मनोरंजन एवं कमाई फिल्म निर्माण के उद्देश्य बन गये हैं। ऐसे में युवाओं को केन्द्रित कर निर्मित इस फिल्म में भारतीय संस्कृति एवं सभ्‍यता को भी सकारात्मक स्वरूप में पर्दे पर दिखाने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले कलाकार, जनपद के साहित्यकार एवं रंगमंच से जुड़े लोग उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को जनपद की गौरव-गाथा में जुड़ी नयी कहानी बताया।