23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली विभाग के अधिकारी समेत 5 पर गबन के प्रयास का मुकदमा दर्ज

बलिया। एजेंसियों को भुगतान के लिए 46.60 करोड़ कूटरचित बिल व अन्य दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने अधिशासी अभियंता समेत पांच के खिलाफ गबन के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसका खुलासा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की ओर गठित टीम की जांच में हुआ था

2 min read
Google source verification
baliarail_3.jpg

बलिया। एजेंसियों को भुगतान के लिए 46.60 करोड़ कूटरचित बिल व अन्य दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने अधिशासी अभियंता समेत पांच के खिलाफ गबन के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसका खुलासा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की ओर गठित टीम की जांच में हुआ था। जांच के बाद प्रबंध निदेशक ने विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता, लेखाकार, दो कार्यालय सहायक व ड्राफ्टमैन को निलंबित करते हुए इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश मुख्य अभियंता को दिया था।

टीम एक जून को जिले में पहुंची और कई दिनों तक पत्रावलियों के साथ ही अनुबंध प्रपत्र, कार्यों का मापन, निविदा, अनुमोदन प्रपत्र आदि का सत्यापन किया। टीम ने अपनी रिपोर्ट 12 जून को सौंप दी। जांच में सामने आया कि पोर्टल पर अपलोड किए गए दस्तावेज प्रथम दृष्टया कूटरचित प्रतीत होते हैं। यह भी माना कि कूटरचित प्रपत्रों को अपलोड कर विभिन्न एजेंसियों को भुगतान कराने का प्रयास कर निगम को गंभीर वित्तीय हानि पहुंचाने का प्रयास किया गया है।


टीम की रिपोर्ट पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता आशीष कुमार अग्रवाल, लेखाकार राहुल यादव, कार्यालय सहायक अब्दुल मारिफ हाशमी, कार्यालय सहायक दुर्गादत्त, ड्राफ्टमैन राजेश कुमार को निलंबित करते हुए सभी को कार्यालय मुख्य अभियंता (वितरण) बस्ती क्षेत्र, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बस्ती से संबद्ध करने का आदेश दिया

एमडी ने मुख्य अभियंता आलोक कुमार गोयल को दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। मुख्य अभियंता का पत्र मिलने के बाद बुधवार की देरशाम अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने नगर कोतवाली को तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने रात में ही विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता समेत पांच के खिलाफ गबन के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया।