
Heavy Rain Alert
UP rain Alert: यूपी में 48 घंटों में तेजी से भयंकर मौसम बदलने की संभावना है। यूपी के कई क्षेत्रों में सुबह से ही बादलों ने आसमान डेरा डाल रखा है। वहीं भयंकर उमस और चिपचिपी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है । आज भी कुछ शहरों में बदरी के आसार जताए गए है।
48 घंटे में प्रदेश में तेजी से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने मंगलवार से झमाझम बारिश के संकेत दिए हैं। यूपी में भीषण गर्मी और उमस के साथ तेज धूप से परेशान लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की अगर मानें तो अगले 48 घंटे में प्रदेश में तेजी से मौसम बदल सकता है। IMD के अनुसार 14 जिलों में झमाझम बारिश के संकेत दिए हैं। वहीं आज भी पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है।
जिलों में बारिश का अलर्ट
कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में बारिश होने की संभावना है, लेकिन 26 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है।
बरसात होने की संभावना
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर और हरदोई में भी बारिश होने की उम्मीद है। शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज, बदायूं, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, संभल, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, हापुड़ में भी बारिश हो सकती है। गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र में बरसात होने की संभावना है।
Published on:
25 Jul 2023 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
