बलिया. एसपी श्रीपर्णा गांगूली ने भीमपुरा थाना के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। आरोप है इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह थाने में आए एक फरियादी की जमकर पिटाई कर दी है। फरियादी ने बताया कि इंस्पेक्टर आए दिन किसी न किसी फरियादी को पीटते है। पहले वे लोगों से जो अपनी बाते मनवाते हैं अगर कोई तैयार नहीं होता तो उसकी पिटाई कर देते हैं।
बता दें कि भीमपुरा थाने में एक बुजुर्ग अपनी बहू से तंग आकर जमीन के कागज लेकर थाने में मदद की गुहार लगाने आया था। लेकिन इंस्पेक्टर ने पीड़ित से विधवा बहू को जमीन देने की बात कही। बुजुर्ग ने इंस्पेक्टर को जब समझाने की कोशिश की कि पट्टे की जमीन में उसका हक नहीं होगा हक पैतृक जमीन में होता है तभी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने आव देखा न ताव फरियादी नगीना सिंह का गमछा पक़ड़कर उन्हें जमीन पर घसीटते हुए जमकर पिटाई कर दी।
खुद को कहता है भाजपा सांसद का भाई, अधिकारियों पर जमाता है रोब
फरियादियों ने बताया कि इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह खुद को भाजपा सांसद का भाई बताकर अधिकारियों पर रोब जमाते हैं। अभी बलिया के भीमपुरा थाने में तैनात हैं, लेकिन दबंग सिपाही कभी वर्दी नहीं पहनते हैं। यहां तक की एसपी के सामने खुद को भाजपा सांसद का भाई बताते हुई दबंगई दिखाता है। थाने पर आए फरियादियों को अपने पास बुलाकर उनके साथ बुरा बर्ताव करता है।
By- Amit Kumar