6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपी राजभर की नई स्कीम, 10 रुपए की पर्ची में 3 साल की सुरक्षा की गारंटी

पार्टी की सदस्यता लेने पर ओपी राजभर पार्टी के सदस्यों को तीन साल तक सुरक्षा की गारंटी वारंटी दे रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कहा कि सिर्फ 10 रुपए की पर्ची कटवानी होगी।

2 min read
Google source verification
op.jpg

सुभासपा यानी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की पार्टी की सदस्यता बांटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ओपी राजभर अपने सभा में आए लोगों से 10 रुपए की पर्ची कटवाने की बात कर रहें हैं। उन्होंने कहा की अगर कोई सदस्य उनकी पार्टी की सदस्यता ले रहा है तो वह उस व्यक्ति को 3 साल तक सुरक्षा देंगे।

वायरल हो रही ओपी राजभर की यह वीडियो बलिया जिले के रसड़ा पार्टी कार्यालय की है। ओपी राजभर ने कहा, "3 साल की गारंटी और वारंटी ले रहे हैं। आपके यहां कोई मुसीबत होगी थाना, ब्लॉक, जिला की या आपके यहां कोई दुख होगा, सुख होगा हम बिना पैसा लिए आपके दरवाजे आएंगे। आपकी पूरी मदद करेंगे। लेकिन हम 3 साल की गारंटी ले रहें हैं, आपको सिर्फ हमारी एक रसीद लेनी होगी जिसका मूल्य मात्र 10 रुपए है।”

“10 रुपए में 3 साल की गारंटी”
ओपी राजभर वीडियो में आगे कह रहे हैं, “अगर हम नहीं आ पाए तो हम गारंटी लेते हैं कि हमारा नेता जिला अध्यक्ष, प्रदेश का नेता, ब्लॉक अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष या हमारा कोई न कोई नेता आपके सुख दुख में आएगा।”

क्या योगी राज से जुड़ी है पर्ची की वैलिडिटी?
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि राजभर सिर्फ तब तक की ही गारंटी ले रहें हैं जब तक योगी सरकार है। राजभर के किए जा रहे दावों को लोग सीधा योगी राज से जोड़ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों का कहना ये भी है कि सुभासपा और बीजेपी का गठबंधन हो सकता है। पिछले एक महीने में भाजपा और सुभासपा की हो रही मेल ने लोगों को यह अंदाजा लगाने पर मजबूर कर दिया है।

31 दिसंबर को हुई थी ब्रजेश पाठक से मुलाकात
31 दिसंबर 2022 को ही ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ में डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के इस राजनैतिक मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। ये अलग बात है कि दोनों नेताओं की ओर से इस मुलाकात को व्यक्तिगत संबंध बताया गया है।

वहीं पर दुसरी तरफ जब उनसे गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो दोनों के जवाब कहीं और इशारा कर रहे थे। राजभर ने कहा, “आने वाले समय में गठबंधन को लेकर खुलासा होगा।”

20 दिसंबर को भी हुई थी ब्रजेश पाठक से मुलाकात
दिसंबर महीने के 20 तारीख को भी ओमप्रकाश राजभर ने ब्रजेश पाठक से मुलाकात की थी। उस समय डिप्‍टी सीएम ने ओमप्रकाश राजभर को अटल फाउंडेशन का को-चेयरमैन नियुक्‍त किया था। यहीं से ओमप्रकाश राजभर के BJP में शामिल होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के हमशक्ल हुए भारत जोड़ो यात्रा में शामिल, सफेद टी-शर्ट में पूरी की यात्रा

बीजेपी के साथ जाने पर राजभर का बयान
एक इंटरव्यू में जब राजभर से बीजेपी के साथ जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “राजनेता दोमुंहे सांप की तरह होते हैं। कब क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता। जब जनता पार्टी-सपा, पीडीपी-बीजेपी, बसपा-सपा और नीतीश कुमार-लालू यादव एक हो सकते हैं तो हमे लेकर सवाल क्यों किए जा रहे हैं।” इसके साथ ही उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि सभी विकल्प खुले हुए हैं।