31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलिया

बलिया में इस मंदिर में गमछा चढ़ाने की जुटती है भीड़, पूरी होती है हर मनोकामना

बलिया के इस मंदिर में दूर दूर से आते हैं लोग

Google source verification

बलिया. यूपी के बलिया की में अंधविश्वास पर आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है। जहां एक तरफ पूरी दुनिया विज्ञान के जरिये ब्रम्हांड के अनसुलझे सवालों को सुलझाने में लगी है वहीं बलिया में महिलाओं द्वारा महज़ अफवाहों को सुनकर आस्था की चादर चढ़ाने में लगी है। गमछा चढ़ाने वाली महिलाओं का दवा है की सती माई का स्थान चमत्कारों से भरा है लिहाज़ा कोई भी आदेश उनके लिए आस्था है।

 


बतादें कि बलिया के बांसडीह में एक सती माता के मंदिर में हर रोज गमछा चढ़ाने के लिए महिलाओं की होड़ लगती है। इसे आस्था कहें या अंधविश्वास पर यहां की मान्यता है कि जिसे बच्चा नहीं है वह यहां मन्नत मांगता है और मन्नत पूरी होने पर ऐसे लोगों से भीख के रूप में पैसा मांगता है जिसके पास दो बेटे हों। उसी पैसे से गमछा खरीदकर महिलाएं सती माता को चढ़ाती हैं।