1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी और योगी सरकार पर जमकर बरसे सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री सनातन पाण्डेय

.

less than 1 minute read
Google source verification
Sanatan Pandey

सनातन पाण्डेय

बलिया. समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और बलिया से लोकसभा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला किया है। उन्होंने किसानों की दुर्दशा को लेकर सरकारों को आड़े हाथों लिया है। सनातन पाण्डेय ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए इसे किसान विरोधी बताया है।

वरिष्ठ सपा नेता सनातन पाण्डेय ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार देश के किसानों की तकरीफ और उनके असली मुद्दे से हटकर काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि मौजूदा सरकार के सारे दावे फेल हैं। उन्होंने दावा किया है कि धान क्रय केन्द्रों पर तमाम जगह लूट खसोट है। इस को लेकर तमाम जगह देश भर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने बलिया के मिलर्स और विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग जमकर भ्रष्टाचार और लूट खसोट कर रहे हैं। साकारी बोलों का धड़ल्ले से दुरुपयोग हो रहा है।

By Amit Kumar