
सनी लियोन यूपी के इस जिले की वोटर लिस्ट में, पूर्व मंत्री को बना दिया हाथी
बलिया. प्रदेश में Voter List में गड़बड़ियों की शिकायतें तो अक्सर आती रहती है। लेकिन इस स्तर की गड़बड़ी और लापरवाही हैरान कर देने वाली है। जैसी कि इस बार मतदान सूची के पुनरीक्षण के दैरान सामने आई है। ताजा मामला यूपी के बलिया जिले का है जहां वोटर लिस्ट बनाने में बड़े पैमाने पर लापरवाही बरती गई है। यहां एक महिला वोटर की फोटो के स्थान पर सनी लियोन की फोटो और पुरुष वोटर के फोटो के स्थान पर पशु-पक्षियों की फोटो लगा दी गई। जहां मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है वहीं अधिकारी मामले की लीपापोती जुट गए है। जानकारी के मुताबिक मतदाता सूची पुनरीक्षण 15 जुलाई तक किया गया। बीएलओ की ओर से तहसीलों में जमा की गई सूची को डाटा इंट्री ऑपरेटर को फीड करना था। जो फीडिंग के बाद ऑनलाइन किया जाना है।
सूची में विवेकानंद कालोनी निवासी एक महिला की फोटो की जगह Sunny Leone की फोटो लगा दी गई है तो वहीं कुंवर अंकुर सिंह की फोटो के बदले हिरन व कुंवर गौरव की फोटो की जगह कबूतर की तस्वीर लगा दी गई है। इतना ही नहीं चंद्रशेखर नगर निवासी व पूर्व मंत्री नारद राय की फोटो की जगह हाथी का फोटो लगाया गया है। इस डाटा की फीडिंग आपरेटर की लॉगिन से की गई है। जिसे तहसीलदार की संस्तुति पर एसडीएम ने अपनी स्वीकृति दे दी थी।
गड़बड़ी के सामने आने पर तहसील के अधिकारी जहां अपनी गर्दन बचाने में जुट गए हैं वहीं आनन-फानन में महीनों पहले तहसील में रहे डाटा ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर करा दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि जिस डाटा आपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है उसका स्थानांतरण 28 मार्च को ही सदर तहसील से बेल्थरारोड तहसील कर दिया गया था, जहां वह कार्यरत है। सवाल उठता है कि इस डाटा आपरेटर के खिलाफ मुकदमा क्यों दर्ज कराया गया? इस गड़बड़ी पर जिम्मेदारों की नजर क्यों नहीं पड़ी। क्या गूलल में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली महिला, फिल्म जगत में काभी लोकप्रिय व कई विज्ञापन में काम कर चुकी सनी लियोन की तस्वीर नहीं पहचानते ? वहीं दूसरी ओर क्या जिम्मेदारों को वोटर लिस्ट में मतदाता की फोटो के स्थान पर जानवरों की फोटों भी नहीं दिखी।
खैर इस लापरवाही के बाद तो यहीं कहा जा रहा है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक मई से 30 जून के बीच मतदाता सूची में नाम जोड़ने का प्रावधान था। जिसका कोरम जल्द बाजी में पूरा कर दिया गया। जिसे अधिकारियों ने भी बिना जांच के ही मंजूरी दे दी।
By- अमित कुमार
Updated on:
25 Aug 2018 03:37 pm
Published on:
25 Aug 2018 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
