12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

विधायक विजय मिश्रा पहले ही मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किये जाने के बाद चित्रकूट जेल में बंद हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Vishnu Mishra

विष्णु मिश्रा

भदोही. यूपी के भदोही जिले के विधानसभा ज्ञानपुर से लगातार चार बार निर्वाचित बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के सुपुत्र विष्णु मिश्र की कोर्ट ने अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया है। बता दें कि इसके पूर्व श्री मिश्र की धर्मपत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा की बीते 14 अगस्त को जहाँ कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर कर दी थी।वहीं आज 25 अगस्त मंगलवार को विधायक के पुत्र विष्णू मिश्र की अग्रिम जमानत परिवार के अपराधिक पृष्ठिभूमि एवं अपराधिक सहभागिता के दृष्टिगत जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ने खारिज कर दी।

इसे भी पढ़ें

बाहुबली विजय मिश्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सरकारी जमीन कब्जाने पर लाखों का जुर्माना, जमीन से बेदखल करने का आदेश

बताते चलें कि विधायक विजय मिश्र के रिश्तेदार धनापुर गांव निवासी कृष्णमोहन तिवारी ने बीते 7 अगस्त को जबरन घर में रहने और वसीयत बनाकर उनकी सम्पत्ति अपने पुत्र विष्णू मिश्र के नाम कराने के दबाव बनाने के आरोप में गोपीगंज थाने में प्रार्थिमिकी दर्ज कराई गई थी।

By Mahesh Jaiswal